Advertisement
सभी थानों में जल्द लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
पटना : विधान सभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस महकमा में भ्रष्टाचार के मामले को गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जो सुझाव दिये हैं, उन्हें गंभीरता लिया गया है और जल्द ही इस पर ठोस कार्रवाई शुरू की जायेगी. […]
पटना : विधान सभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस महकमा में भ्रष्टाचार के मामले को गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जो सुझाव दिये हैं, उन्हें गंभीरता लिया गया है और जल्द ही इस पर ठोस कार्रवाई शुरू की जायेगी.
उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने, पारदर्शी और सुदृढ़ शासन व्यवस्था स्थापित करने के लिए सभी 1064 थानों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू हो जायेगा. इस मामले में पुलिस महकमा व्यापक स्तर पर पहल शुरू करने जा रहा है. डीजीपी ने दलित लड़की के यौन शोषण के मामले में कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा और इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में कानून अपना काम करेगा. दोषी किसी हालत में नहीं बचेंगे. जांच में जिनका नाम सामने आ रहा है, उन पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement