Advertisement
सड़क हादसे में दो की गयी जान, 12 लोग हुए जख्मी
बख्तियारपुर/बाढ़ : गुरुवार को देर शाम फोर लेन पर वाहनों के बीच हुई टक्कर में जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना मोगलपुरा गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार मोगलपुरा के समीप ट्रैक्टर टाल की ओर से फोर लेन के दक्षिणी लेन में घुस रहा […]
बख्तियारपुर/बाढ़ : गुरुवार को देर शाम फोर लेन पर वाहनों के बीच हुई टक्कर में जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना मोगलपुरा गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार मोगलपुरा के समीप ट्रैक्टर टाल की ओर से फोर लेन के दक्षिणी लेन में घुस रहा था.
इसी दरम्यान तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर खाते ही ट्रैक्टर आगे जा रही बाइक से जा टकराया. बाइक सवार चकदौलत निवासी बाला राम व धुरी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, वहीं ट्रैक्टर के डाला पर सवार कई मजदूरों के जख्मी होने की सूचना है. ट्रैक्टर के डाला पर सवार सभी मजदूर तेल पाइप लाइन मरम्मती कार्य से जुड़े थे. निर्माण कंपनी से जुड़े कर्मी वहां पहुंचे तथा सभी जख्मी मजदूरों को लेकर बाढ़ चले गये. जख्मी मजदूरों में से दो की मौत चिकित्सा के दौरान बाढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में हो जाने की सूचना है, जबकि बाइक सवार दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया हैैै. मरनेवाले मजदूरों की पहचान धर्मेंद्र चौहान व खलील मियां के रूप में हुई है.
मजदूरों की मौत की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ललन कुमार बाढ़ के लिए रवाना हो गये हैं. बख्तियारपुर थाने के करौटा गांव में आइओसी कंपनी के पाइप लाइन में काम कर लौट रहे घायल मजदूरों की पहचान भरत चौहान, अमित कुमार, शत्रुघ्न चौहान, रंजीत कुमार, पिंटु कुमार, प्रदीप कुमार, नंदु किशोर, कन्हैया महतो, अक्षय लाल, झुनझुन कुमार, लालबहादुर भगत और रामप्रीत यादव के रूप में हुई है.सभी मजदूर गोपालगंज जिले के चैरैया गांव के निवासी बताये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement