Advertisement
नकली नोटों के तार पटना से जुड़े
पटना : दिल्ली में पकड़े गये जाली नोट गिरोह के तीन सदस्यों की निशानदेही पर राजीव नगर थाने के नेपाली नगर इलाके से भी तस्कर अखरूजमा खान को पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस की टीम सोमवार देर रात पटना पहुंची और पटना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर ले गयी. उसके पास से 20,000 के […]
पटना : दिल्ली में पकड़े गये जाली नोट गिरोह के तीन सदस्यों की निशानदेही पर राजीव नगर थाने के नेपाली नगर इलाके से भी तस्कर अखरूजमा खान को पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस की टीम सोमवार देर रात पटना पहुंची और पटना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर ले गयी. उसके पास से 20,000 के नकली नोट बरामद किये गये हैं. साथ ही अखरूजमा की पत्नी व डांसर जेसमिन को भी राजीव नगर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. अखरूजमा के पकड़े जाने के बाद नकली नोटों के तार अब पटना से भी जुड़ चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ने संजीत समेत तीन लोगों को 17 फरवरी को दिल्ली में छह लाख के नकली नोट के साथ पकड़ा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि अखरूजमा खान ने ही उन लोगों को वह नोट दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम पटना पहुंची. पटना से इसकी गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस के कान भी खड़े हो गये हैं. संभावना जतायी जा रही है कि उसका कनेक्शन आतंकियों से भी हो सकता है. दिल्ली पुलिस उसे लेकर अपने साथ चली गयी है, लेकिन पटना पुलिस ने भी उसका बयान कलमबंद किया है. पुलिस यह संभावना जता रही है कि उसके अन्य साथी अभी भी पटना में हो सकते हैं.
बांग्लादेश और नेपाल से भी कनेक्शन
अभी तक के पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि इसका कनेक्शन बांग्लादेश और नेपाल से भी है और वहां से नकली नोटों की खेप को पटना लाया जाता है या फिर उसे दिल्ली या देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता है. सबसे ज्यादा नकली नोटों की खेप बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल होकर बिहार और झारखंड पहुंचने की भी जानकारी उससे पुलिस को मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement