28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिट कार्ड नहीं हो रहे अपलोड

बोर्ड एग्जाम की तैयारी. बीएसइबी ऑफिस पहुंचे प्राचार्य और परीक्षार्थी पहले दिन 400 आवेदन हुए जमा, खोले गये दो अतिरिक्त काउंटर नहीं मिला एडमिट कार्ड पटना : एडमिट कार्ड में नाम की गड़बड़ी है, विषय गलत लिख दिया गया है, रजिस्ट्रेशन नंबर गलत आ गया है, एडमिट कार्ड मिला ही नहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड भी […]

बोर्ड एग्जाम की तैयारी. बीएसइबी ऑफिस पहुंचे प्राचार्य और परीक्षार्थी
पहले दिन 400 आवेदन हुए जमा, खोले गये दो अतिरिक्त काउंटर
नहीं मिला एडमिट कार्ड
पटना : एडमिट कार्ड में नाम की गड़बड़ी है, विषय गलत लिख दिया गया है, रजिस्ट्रेशन नंबर गलत आ गया है, एडमिट कार्ड मिला ही नहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड भी नहीं हो रहा है. ये सारी दिक्कतें इंटर की तरह मैट्रिक के परीक्षार्थी के साथ भी हो रहे हैं. सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सुबह से ही प्रदेश के प्राचार्य और परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड लेने और त्रुटि के सुधार के लिए पहुंच रहे थे. वैद्यनाथ उच्च विद्यालय, बलिया, भवानीपुर, पूर्णिया के प्राचार्य विमल कुमार ठाकुर ने बताया कि 264 परीक्षार्थी शामिल होंगे, लेकिन केवल 67 परीक्षार्थियों के ही एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पाये है. शेष के एडमिट कार्ड डाउनलोड ही नहीं हो पा रहे हैं.
दो काउंटरों पर जमा हुए 400 आवेदन : परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए समिति कार्यालय में दो काउंटर 11 और 12 नंबर का खोले गये हैं. इन दोनों ही काउंटर पर आवेदन लिये जा रहे हैं. सोमवार की सुबह से शाम पांच बजे तक 400 आवेदन जमा हुए. समिति के अनुसार आवेदन लेकर पूरी जांच के बाद ऑनलाइन एडमिट कार्ड में सुधार किया जायेगा. त्रुटि में सुधार करने के बाद एडमिट कार्ड को दोबारा वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. वेबसाइट से स्कूल प्रशासन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे. ज्ञात हाे कि आवेदन जमा करने के लिए 28 फरवरी तक काउंटर खुले रहेंगे. इससे पहले समिति ने स्कूल प्राचार्य को 18 फरवरी तक ऑनलाइन एडमिट कार्ड में सुधार का मौका दिया था.
पटना :मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रदेश भर में 1532 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सारे परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका भेजी जा चुकी है. किस परीक्षा केंद्र पर कितनी उत्तर पुस्तिका पहुंची है, परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार हैं कि नहीं, इसको अपडेट किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो जिस परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिका कम है, वहां पर उत्तर पुस्तिका पहुंचायी जा रही है. ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा एक से सात मार्च तक चलेगी.
बढ़े ढाई लाख परीक्षार्थी और 223 परीक्षा केंद्र : मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 2016 की अपेक्षा परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस बार ढाई लाख अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, 2016 की अपेक्षा 223 परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये गये हैं. समिति की ओर से जिलों से संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी गयी है.
रोल शीट भेजने की तैयारी में समिति : मैट्रिक की परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पहले ही तमाम परीक्षा केंद्रों पर रोल शीट भेजा जा रहा है. समिति की मानें, तो 23 फरवरी तक तमाम स्कूलों में रोल शीट भेज दी जायेगी. साथ ही वीक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. इंटर की तरह मैट्रिक के वीक्षकों की सूची भी रेंडमली तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें