Advertisement
14 माह में ग्रामीण कार्य विभाग के छह अभियंता बरखास्त
पटना. ग्रामीण कार्य विभाग ने काम में शिथिलता और गड़बड़ी तथा वित्तीय अनियमितता के आरोप में चौदह महीने में छह अभियंताओं को सेवा से बरखास्त कर दिया है. पिछले साल नवंबर में बनी महागंठबंधन की सरकार में अब तक कुल 24 इंजीनियरों पर कार्रवाई की गयी है. जिन इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई उनमें कार्यपालक से […]
पटना. ग्रामीण कार्य विभाग ने काम में शिथिलता और गड़बड़ी तथा वित्तीय अनियमितता के आरोप में चौदह महीने में छह अभियंताओं को सेवा से बरखास्त कर दिया है. पिछले साल नवंबर में बनी महागंठबंधन की सरकार में अब तक कुल 24 इंजीनियरों पर कार्रवाई की गयी है. जिन इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई उनमें कार्यपालक से लेकर कनीय अभियंता स्तर के अधिकारी हैं. विभाग को चालू वित्त वर्ष के बाकी दो महीने में हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार ने इस बाबत अधिकारियों को सभी योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया है. विभाग ने निर्माण कार्य को लेकर इंजीनियरों पर सख्ती शुरू कर दी है.
चालू वित्त वर्ष में 31 मार्च तक जो काम पूरे नहीं हो पायेंगे, उसके लिए संबंधित कार्यपालक अभियंताओं पर जिम्मेवारी तय की जायेगी. अधीक्षण अभियंता को योजनाओं की निगरानी का निर्देश दिया गया है.
जो अभियंता योजनाओं के भौतिक या वित्तीय प्रगति में शिथिलता बरतेंगे तो उनपर कार्रवाई होगी. अच्छे काम करने वाले अभियंताओं को सम्मानित भी किया जायेगा. विभाग ने जिन इंजीनियरों को बर्खास्त किया है उनमें सहायक अभियंता शिवनंदन सिंह, बिंदु कुमार, कनीय अभियंता वीरेंद्र नारायण कुंवर, रामानंद यादव, सतीश कुमार सिंह और राजाराम प्रसाद शर्मा शामिल हैं. अधीक्षण अभियंता स्तर के बांके बिहारी सिंह और ओमप्रकाश मांझी को निलंबित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement