Advertisement
नीतीश का केंद्र से बड़ा सवाल, नोटबंदी के बाद कितना कालाधन बाहर आया बतायें
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की किताब फियरलेस इन ऑपोजिशन पॉवर एंड एकाउंटबिलिटी के लांच के मौके पर चरचा में भाग लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बल दिया.उन्होंने कहा कि मजबूत महागंठबंधन के कारण भाजपा का बिहार में सफाया हो सका. वरिष्ठ पत्रकार […]
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की किताब फियरलेस इन ऑपोजिशन पॉवर एंड एकाउंटबिलिटी के लांच के मौके पर चरचा में भाग लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बल दिया.उन्होंने कहा कि मजबूत महागंठबंधन के कारण भाजपा का बिहार में सफाया हो सका. वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त द्वारा पूछे गये सवाल कि आप नोटबंदी पर सरकार के साथ हैं या फिर विपक्ष के साथ. नोटबंदी का समर्थन करते हैं या विरोध? क्योंकि आपने नोटबंदी का समर्थन किया है, इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का तत्काल किसी ने विरोध नहीं किया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने तब संसद में क्या बयान दिया था. सभी लोगों ने मिसमैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाया. लेकिन, अब हमें यह पूछना चाहिए कि इतने दिनों के बाद कितना कालाधन हासिल हुआ.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नोटबंदी को संस्थागत कुप्रबंधन बताने वाले बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कालेधन की बजाय अब कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात कर रही है. भाजपा के साथ जाने की बात को खारिज करते हुए नीतीश ने कहा कि जब वह एनडीए में थे, तो उन्होंने राष्ट्रपति के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था. एक बार चिदंबरम साहब काे अपने साथ विमान पकड़वाया था, तब भी कई तरह की बातें उड़ी थी. नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि विपक्ष को डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपना काम करने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों के बीच एकता हो, इसकी जरूरत है.
पी चिदंबरम ने नोटबंदी को सबसे बड़ी गलती करार देते हुए कहा कि जनमत की शांति को जनसमर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. बिना विपक्ष के लोकतंत्र नहीं हो सकता है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि समर्थन काले धन के खिलाफ था नोटबंदी के लिए नहीं. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कैसे बैंकों में 15 लाख करोड़ रुपये वापस आ गये.
ऐसा तभी हो सकता है, जब आयकर अधिकारी कर चाेरों के खिलाफ कदम नहीं उठाते. बैंकिंग व्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था के बीच सांठगांठ के बिना ऐसा नहीं हो सकता है. नोटबंदी को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए सिब्बल ने इस बारे में सरकार को जबाव देने को कहा. इस मौके पर पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व सांसद पवन वर्मा और केसी त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर सहित बड़ी संख्या में चिदंबरम के मित्र और शुभचिंतक जुटे थे.
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली के नेबसराय में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद शीलभद्र याजी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. याजी सुभाष चंद्र बोस के निकटतम सहयोगी और अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन के संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष भी थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शीलभद्र जी मेरे लिए पिता के समान थे. उनकी मूर्ति का अनावरण करना गर्व की बात है. मेरे पिता भी एक स्वतंत्रता सेनानी थे और वे याजी के साथ ही रहते थे. पिता की मौत के बाद याजी मेरा विशेष ध्यान रखते थे. उनका व्यक्तित्व महानता से पूर्ण था. सादा जीवन, उच्च विचार में विश्वास वाले याजी का जीवन अविश्वसनीय घटनाओं से भरपूर रहा.
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान करने के लिए बिहार में चलायी जा रही योजना का जिक्र किया और इसे पूरे देश में लागू करने की मांग की. बापू के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाये की घोषणा भी की. इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जदयू सांसद आरसीपी सिंह, विधान पार्षद संजय झा, पूर्व सांसद सज्जन कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement