23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी पांच घंटे फुलवारी और अन्य क्षेत्रों में ठप रहेगी बिजली

पटना : मंगलवार को भी खगौल ग्रिड का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस दिन के 11:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे के बीच होगा. इस दौरान 33 केवीए के खगौल-एक व दो और सगुना फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. हालांकि, सगुना फीडर को दानापुर-दो फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. […]

पटना : मंगलवार को भी खगौल ग्रिड का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस दिन के 11:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे के बीच होगा. इस दौरान 33 केवीए के खगौल-एक व दो और सगुना फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. हालांकि, सगुना फीडर को दानापुर-दो फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. खगौल-एक व दो के आपूर्ति क्षेत्र में लगातार पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी, जिससे फुलवारी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इससे करीब एक लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी. इन इलाकों में ठप रहेगी बिजली खगौल-एक फीडर के आपूर्तिक्षेत्र फुलवारी, खगौल, आरपीएस रोड, वाल्मी, सब्जपुरा, बदलपुरा,मौर्या विहार और खगौल-दो फीडर के आपूर्ति क्षेत्र एम्स, भुसौला, भावनपुरा, हिंदुनी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. हालांकि, सगुना फीडर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्तिकी जायेगी.
अनिसाबाद में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली : 11 केवीए के अनिसाबाद व फुलवारी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य दिन के 11 से दोपहर दो बजे के बीच होगा. साथ ही 33 केवीए के गायघाट फीडर का भी मेंटेनेंस दिन के 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच किया जायेगा. इस दौरान अनिसाबाद, फुलवारी, हारून नगर, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी के साथ-साथ गायघाट, सैदपुर, मुसल्लहपुर और पटना विश्वविद्यालय के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
पटना. सोमवार को खगौल ग्रिड का मेंटेनेंस दिन के 11 बजे से चार बजे तक किया गया. इसके तहत 33 केवीए के चार फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी. इसमें खगौल-तीन व चार, दानापुर-एक व दो फीडर शामिल थे. हालांकि, खगौल तीन और दानापुर एक व दो फीडर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की गयी. लेकिन, खगौल-चार फीडर लगातार पांच घंटों तक बंद रहा.
इससे डेढ़ दर्जन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही और करीब 70 हजार आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी. शाम चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. खगौल ग्रिड के मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी, जिससे 33 केवीए के चार फीडर प्रभावित थे. हालांकि, तीन फीडरों के आपूर्ति क्षेत्र में सगुना मोड़, एक्साइज और पाटलिपुत्र फीडर से बिजली आपूर्ति की गयी. इससे पटना पश्चिमी क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें