Advertisement
केंद्रीय टीम ने स्लम बस्ती और सड़कों की सफाई का लिया जायजा
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के दौरान शुक्रवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंची. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के पहले दिन नूतन राजधानी अंचल व पटना सिटी के क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में टीम ने शहर के शौचालय, स्लम बस्ती में सफाई की स्थिति और ठोस कचरा […]
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के दौरान शुक्रवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंची. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के पहले दिन नूतन राजधानी अंचल व पटना सिटी के क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में टीम ने शहर के शौचालय, स्लम बस्ती में सफाई की स्थिति और ठोस कचरा प्रबंधन आदि का जायजा लिया. निरीक्षण दोपहर 12 बजे शुरू हुआ.
सबसे पहले टीम नूतन राजधानी अंचल के कमला नेहरू नगर, अदालत गंज स्लम बस्ती और सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड का निरीक्षण कर सड़क पर सफाई का हाल जाना. इसके बाद निरीक्षण टीम वार्ड नौ होते हुए बाजार समिति, गांधी मैदान, हथूअा मार्केट, मौर्या लोक, डाक बंगला चौराहा आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर नगर आयुक्त (सफाई) भी मौजूद रहे.
9वां फेज में पटना का सर्वेक्षण : देश के 500 शहरों का 4 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक कुल 11 फेज में सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसमें पटना के सर्वेक्षण का फेज 9वां है. टीम के सर्वे में प्रति व्यक्ति शौचालय की उपलब्धता, 500 मीटर के भीतर सामुदायिक और एक किमी के अंदर सार्वजनिक शौचालय की जांच है.
इसके अलावा बाजार वाले क्षेत्र में 500 मीटर में बड़ा डस्टबीन होना जरूरी है. डोर-टू-डोर कचरा उठाव, पब्लिक रिस्पांस, सफाई को लेकर लोगों का व्यवहार, ठोस कचरा प्रबंधन के तहत कचरा का बेहतर तरीके से निष्पादन आदि है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह बताते हैं कि प्रति व्यक्ति शौचालय को लेकर निगम की स्थिति सुधरी है. इसके अलावा दिन में तीन बार शहर की सफाई और डस्टबीन की उपलब्धता भी बेहतर हुई है. वहीं, दूसरी तरफ डोर-टू-डोर कचरा उठाव, कचरा का निष्पादन और पब्लिक रिस्पांस को लेकर हमारे नंबर कम आ सकते हैं
गुजरात के चार शहर टॉप पर : केंद्र की वेबसाइट पर शुक्रवार तक की रेटिंग के हिसाब से गुजरात के चार शहर अहमदाबाद नंबर एक, सूरत नंबर दो, राजकोट नंबर तीन और नावसारी नंबर छह पर हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के दो शहर रतलाम नंबर चार व कटनी नंबर पांच पर हैं. इसके साथ झारखंड के दो शहर धनबाद सात नंबर व चास नंबर नौ पर हैं. वहीं छत्तीसगढ़ का कोरबा शहर नंबर आठ पर है. वहीं बिहार के दो शहर पटना 131वें व बिहारशरीफ 106वां नंबर पर हैं. अभी पटना से आगे पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची 20वें व राजस्थान की राजधानी जयपुर 13वें नंबर पर हैं.
निगम के कागजात की हो रही है जांच : निरीक्षण में केंद्र से तीन लोगों की टीम आयी है. इसमें शुक्रवार को दो सदस्यों ने शहर का निरीक्षण किया, जबकि एक सदस्य ने निगम मुख्यालय और अंचल कार्यालय जाकर सफाई सिस्टम पर होनेवाले संसाधन की उपलब्धता, खर्च, पूरे सिस्टम की प्रणाली का अध्ययन किया. जानकारी के अनुसार टीम शनिवार को नगर आयुक्त अभिषेक सिंह के साथ बैठक करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement