28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 स्कूलों में पढ़ते हैं दिव्यांग, एक में भी रैंप और अलग से शौचालय नहीं

यूनिसेफ की समीक्षा बैठक में शिक्षकों ने दी जानकारी पटना : पटना में स्कूलों की संख्या 350 है. इनमें से 101 स्कूलों में दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ते हैं. लेकिन किसी भी स्कूल में दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा नहीं है. न तो स्कूलों में रैंप है और न ही शौचालय. यह खुलासा यूनिसेफ द्वारा आयोजित समीक्षा […]

यूनिसेफ की समीक्षा बैठक में शिक्षकों ने दी जानकारी
पटना : पटना में स्कूलों की संख्या 350 है. इनमें से 101 स्कूलों में दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ते हैं. लेकिन किसी भी स्कूल में दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा नहीं है. न तो स्कूलों में रैंप है और न ही शौचालय. यह खुलासा यूनिसेफ द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में हुई. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में आयोजित बैठक में आये तमाम शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधा नहीं है. इससे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता. मालूम हो कि आइइडीएसएस योजना के तहत स्कूलों में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मेंटर की नियुक्ति की गयी है.
समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेंटर
नाॅर्मल स्कूलों में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए मेंटर शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. शिक्षक तो नियुक्त हो गये हैं, लेकिन दिव्यांग बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है. न तो ब्लैक बाेर्ड है और न ही मोरल सपोर्ट के लिए स्कूलों द्वारा कुछ किया जाता है. स्कूलों में दिव्यांग विद्यार्थी के लिये क्लास रूम एवायरमेंट भी नहीं है. न पॉपर लाइटिंग और न ही चार्ट या पोस्टर ही डिस्प्ले किया गया है.
38 जिलों में नियुक्त हुए हैं मेंटर शिक्षक
यूनिसेफ की मदद से राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 38 जिलों के उन सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में एक-एक मेंटर शिक्षक नियुक्त किये गये हैं, जहां पर दिव्यांग पढ़ते हैं. शिक्षक किस तरह दिव्यांग के साथ व्यवहार करते हैं. उनके पढ़ाई का तरीका कैसा है, ये सारी चीजों को जानने के लिए यूनिसेफ की तरफ से सोमवार को बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में पटना जिला के 60 स्कूलों के मेंटर शिक्षक शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें