28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जिलों में अल्पसंख्यक स्कूलों का भवन होगा पक्का

पटना : राज्य के आठ जिले सुपौल, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में अब कच्चे और खपरैल के मकानों में अल्पसंख्यक हाई स्कूल नहीं होंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कच्चे और खपरैल वाले भवनों में चल रहे हाइ स्कूलों को दो-तीन तल्ला भवन में शिफ्ट करेगा. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सर्वे […]

पटना : राज्य के आठ जिले सुपौल, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में अब कच्चे और खपरैल के मकानों में अल्पसंख्यक हाई स्कूल नहीं होंगे.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कच्चे और खपरैल वाले भवनों में चल रहे हाइ स्कूलों को दो-तीन तल्ला भवन में शिफ्ट करेगा. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आठ जिलों में 58 अल्पसंख्यक हाई स्कूल कच्चे या खपरैल वाले मकान में ही चल रहे हैं. विभाग ने आठों जिलों में नया दो और तीन तल्ला हाई स्कूल भवन बनाने की निर्णय लिया है. नया स्कूल भवन निर्माण पर विभाग 21. 97 करोड़ रुपये खर्च करेगा. अल्प संख्यक हाई स्कूल भवनों का निर्माण अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रक विकास कार्यक्रम के तहत कराया जायेगा.
स्कूल भवनों के निर्माण का कार्य केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करायेगी. भवन निर्माण मद में केंद्र 60, जबकि राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि खर्च करेगी. अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रक विकास कार्यक्रम के तहत आठों जिलों में 58 अल्पसंख्यक हाइ स्कूल भवनों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. पूर्वी चंपारण, मधुबनी और भागलपुर में 20 हाइ स्कूल भवनों का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी स्कूल भवनों का निर्माण कार्य 18 से 24 माह में पूरा कराने का लक्ष्य तय किया है.
आठों जिलों के अल्पसंख्यक हाइ स्कूलों में 70-72 हजार माइनरिटी स्टूडेंट पठन-पाठन कर रहे हैं. कच्चे व खपरैल मकानों में चल रहे स्कूलों में गरमी और बरसात के मौसम में पठन-पाठन करने में छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आठों जिलों में नया स्कूल भवन अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रक विकास कार्यक्रम के तहत बनवाने का प्रस्ताव केंद्र को दो वर्ष पहले ही भेजा गया था, लेकिन सेंट्रल से इसकी वित्तीय स्वीकृति दिसंबर, 2016 में मिली है. नये स्कूल भवनों में लेबोरेट्री भवन, लाइब्रेरी भवन, काॅमन रूम, स्टोर रूम और स्पोर्टस रूम भी बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें