Advertisement
परीक्षा केंद्र बदलने पर परीक्षार्थियों का हंगामा
दानापुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित रविवार को बीपीएससी परीक्षा केंद्रों को बदलने के विरोध में परीक्षार्थियों ने आरपीएस मोड़ व गोलापर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया . परीक्षार्थियों ने आरपीएस मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इससे थोड़ी देर तक आवागमन बाधित हो गया. बाद में पुलिस ने समझा-बुझा कर सड़क […]
दानापुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित रविवार को बीपीएससी परीक्षा केंद्रों को बदलने के विरोध में परीक्षार्थियों ने आरपीएस मोड़ व गोलापर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया . परीक्षार्थियों ने आरपीएस मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इससे थोड़ी देर तक आवागमन बाधित हो गया. बाद में पुलिस ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया.
प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र साइंस कॉलेज, पटना है . जब परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गये, तो कॉलेज के गेट पर सूचनार्थ लिखा था कि परीक्षा केंद्र बेली रोड आरपीएस कॉलेज में है. जब हमलोग आरपीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे , तो 10-15 मिनट देर हो गयी. इस पर परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक ने घुसने नहीं दिया. परीक्षार्थियों ने बताया कि साइंस कॉलेज से 1़5 किमी दूरी पर आरपीएस कॉलेज पड़ता है. इससे आने में समय लगा गया. इससे दर्जनों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये. जाम की सूचना पाकर रूपसपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुंचे और हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत करा कर जाम हटाया.
वहीं, गोलापर के पास प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र डीएवी इंटर स्कूल गोलापर पर अंकित है, परंतु परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो देखा वहां पर कोई व्यवस्था नहीं है. परीक्षा केंद्र जानीपुर स्थित महंगपुर स्कॉलर्स बर्ड स्कूल में है, जो यहां से एक से डेढ़ घंटे की दूरी पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement