Advertisement
दो से 78 नये कौशल विकास केंद्रों पर शुरू होगा प्रशिक्षण
पटना : दो फरवरी से 78 कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. अभी राज्य में 211 केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण चल रहा है. 78 केंद्र के चालू हो जाने के बाद राज्य में चालू केंद्रों की संख्या 289 हो जायेगी. अब तक राज्य में 1400 से अधिक केंद्र एलॉट हो चुके […]
पटना : दो फरवरी से 78 कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. अभी राज्य में 211 केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण चल रहा है. 78 केंद्र के चालू हो जाने के बाद राज्य में चालू केंद्रों की संख्या 289 हो जायेगी. अब तक राज्य में 1400 से अधिक केंद्र एलॉट हो चुके हैं. 15 दिसंबर से कौशल विकास केंद्रों प्रशिक्षण शुरू हुआ है. अभी 240 घंटे का प्रशिक्षण मिल रहा है. श्रम संसाधन विभाग कौशल विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है.
एक युवा के कौशल विकास पर 7428 रुपये खर्च कर रहा है. अब तक निजी तौर पर 936 प्रशिक्षण केंद्र चलाने की जिम्मेवारी विभिन्न एजेंसियों को दी गयी है. जबकि सरकारी तौर पर सभी 534 प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खुल चुके हैं. एक बैच में 20 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 240 घंटे के कोर्स में कंप्यूटर शिक्षा के अलावा हिंदी-अंगरेजी संवाद कला व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभी तत्काल तो कंप्यूटर, हिंदी-अंगरेजी संवाद कला और व्यवहार कौशल का ही प्रशिक्षण मिलेगा.
इसके अलावा 22 सेक्टर में 74 तरह के कोर्स में कौशल विकास किया जायेगा. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को 78 केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमें 24 सरकारी और 54 निजी हैं. अन्य सेक्टर में भी जल्द ही प्रशिक्षण शुरू होगा.
प्रशिक्षण केंद्र जो चालू हुआ
15 दिसंबर- 49
2 जनवरी- 34
16 जनवरी- 128
2 फरवरी को संभावित- 78
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement