30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर अटकी सफाई मशीन की खरीद

नगर निगम. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बस सफाई पर हुई चर्चा, अन्य मुद्दे गौण पटना : नगर निगम के सभी तरह के राजस्व की वसूली प्राइवेट कंपनी को देने के निर्णय पर सशक्त स्थायी समिति ने मुहर नहीं लगायी. इसके अलावा शहर के सड़क की सफाई के लिए खरीदी जानेवाली रोड स्वीपिंग मशीन […]

नगर निगम. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बस सफाई पर हुई चर्चा, अन्य मुद्दे गौण
पटना : नगर निगम के सभी तरह के राजस्व की वसूली प्राइवेट कंपनी को देने के निर्णय पर सशक्त स्थायी समिति ने मुहर नहीं लगायी. इसके अलावा शहर के सड़क की सफाई के लिए खरीदी जानेवाली रोड स्वीपिंग मशीन (सफाई मशीन)पर भी स्वीकृति नहीं मिली. मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी थी.
बैठक में चार महत्वपूर्ण निर्णय सहित कुल 11 मुद्दों पर निर्णय लेना था. समिति ने दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय नहीं लिया, जबकि शेष एजेंडों पर स्वीकृति मिल गयी है. हालांकि, जिन दो मुद्दों पर निर्णय नहीं हुए, वे सबसे महत्वपूर्ण हैं. सूत्रों की मानें, तो समिति के एक सदस्य और नगर आयुक्त के बीच एजेंडे से बाहर के काम को लेकर असहमति हो गयी थी और मामले को लटका दिया गया.
आभा लता ने नगर आयुक्त से कहा-‘पहले मेरा काम करिये, फिर देखेंगे बैठक का एजेंडा’ : जैसे ही बैठक शुरू हुई, समिति सदस्य आभा लता ने कहा कि नगर आयुक्त महोदय पहले मेरा काम करिये. उन्होंने पहले से बरखास्त निगमकर्मियों को बहाल करने और एक महिला सफाईकर्मी जो पहले से काम नहीं कर रही, उसको हटाने की लिखित कार्रवाई की मांग की.
इस पर नगर आयुक्त ने जवाब दिया कि मामला बोर्ड स्तर का है, इसलिए बैठक की कार्रवाई होने दीजिए, फिर देखेंगे. इसी मामले को लेकर राजस्व वसूली के प्राइवेट कंपनी को देने और मशीन खरीदने की स्वीकृति नहीं दी गयी. मामले पर मेयर ने कहा कि चूंकि कंपनी को राजस्व अधिकार देने का संलेख हमारे पास सोमवार को आया है. और स्वीपिंग मशीन की खरीद अपने स्तर से पड़ताल नहीं की गयी है.इसलिए इसे रोका गया है. हालांकि, निगम की वेबसाइट पर चार दिन पहले से ही राजस्व वसूली का संलेश जारीकर दिया गया है और मशीन की कोटेशन निगम अभियंताओं ने पहले से देख लिया है.
आम लोगों से ली जायेगी राय समिति ने कचरा फेंकने पर आम लोगों से शुल्क लेने और सफाई की जांच करने पर सहमति जता दी है. इसके बाद मामला निगम बोर्ड में जायेगा. फिर निगम इसे अपनी वेबसाइट पर डाल कर एक माह तक लोगों से राय लेगा. इसके अलावा पटना गया रोड पर बननेवाले अंतरराज्जीय बस अड्डा की जमीन को एनओसी दी गयी.
नगर निगम के सफाई मजदूरों का बढ़ा वेतन
निगम की समिति ने सफाई मजदूरों के वेतन में वृद्धि पर मुहर लगायी. इसमें सफाई मजदूरों को 250 रुपये से बढ़ा कर 301 रुपये और अति कुशल मजदूरों यानी चालक को 285 से बढ़ा कर 367 रुपये कर दिया गया. इसके अलावा रामाचक बैरिया में पशु विद्युत शवदाह गृह को बीआरजेपी से लेकर नगर निगम ने अपने स्तर पर लेने की मुहर लगायी. वहीं शहर के दो जगहों पर कांजी हाउस बनाने पर चर्चा नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें