Advertisement
इस बार 26 महोत्सव व तीन मेलों का आयोजन
पटना : पर्यटन विभाग इस बार 26 महोत्सव और तीन बड़े मेलों को भव्य आयोजन करेगा. पर्यटन विभाग के मेला व महोत्सव आयोजन की लिस्ट में इस बार पावापुरी महोत्सव भी जुड़ेगा. हालांकि, अब तक विभाग को इसकी वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है. वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद आयोजन की तैयारी शुरू होगी. पर्यटन विभाग […]
पटना : पर्यटन विभाग इस बार 26 महोत्सव और तीन बड़े मेलों को भव्य आयोजन करेगा. पर्यटन विभाग के मेला व महोत्सव आयोजन की लिस्ट में इस बार पावापुरी महोत्सव भी जुड़ेगा. हालांकि, अब तक विभाग को इसकी वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है. वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद आयोजन की तैयारी शुरू होगी.
पर्यटन विभाग 14 फरवरी को बांका में मंदार महोत्सव, औरंगाबाद के देव में इसी दिन सूर्य महोत्सव और जमुई में लक्षुआरा महोत्सव का आयोजन करेगा. गोपालगंज में दो दिवसीय थावे महोत्सव चैत्र शुक्ल नवमी-दसवी को आयोजित होगा. वहीं, कैमूर-भभुआ में दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन 28-29 अप्रैल को होगा. भगवान महावीर जयंती पर वैशाली में दो-तीन अप्रैल को वैशाली महोत्सव होगा. पटना में इसी महीनेदो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव होगा. मां जानकी के जन्म दिवस पर सीतामढ़ी में सीता महोत्सव 27-28 अप्रैल को होगा.
विभाग भागलपुर में तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव तीन से पांच मई तक आयोजित करेगा. पटना के मनेर शरीफ में सोहबत मेला के मौके पर मई के आखिरी रविवार को सूफी महोत्सव, जबकि विश्व पर्यटन दिवस पर सभी जिलों में समारोह का आयोजन 27 सितंबर को होगा. विजया दशमी के दूसरे से चौथे दिन तक सहरसा में उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव होगा. इसी महीने जहानाबाद में 23 और 24 अक्तूबर को वाण सागर महोत्सव आयोजित किया जायेगा. दरभंगा में मिथिला लोक उत्सव, मुंगेर में मुंगेर महोत्सव क्रमश: एक और दो तथा चार और पांच दिसंबर को होगा. इस बीच विभाग अहिल्या गौतम महोत्सव का आयोजन 18 से 20 नवंबर तक करेगा.
अगले वर्ष पर्यटन विभाग मकर संक्रांति पर गया में 14 जनवरी को तपोवन महोत्सव, जबकि नालंदा में 17 दिवसीय राजगीर महोत्सव 28 दिसंबर 17 से 13 जनवरी, 2018 तक राजगीर में होगा. बोधगया में अगले साल, यानी 22 से 24 जनवरी के बीच बौद्ध महोत्सव, बेला गया में सात मार्च को कोटेश्वर महोत्सव, मधेपुरा में आठ से 10 मार्च तक महाशिवरात्रि पर सिंहेश्वर महोत्सव, मधुबनी के झंझारपुर में 11 से 12 फरवरी तक मार्तंड-महोत्सव, 24 से 25 फरवरी तक सहरसा में कोसी महोत्सव और 14 मार्च को औरंगाबाद के उगमा में उगमा महोत्सव का आयोजन होगा.
इन महोत्सवों के अलावा पर्यटन विभाग इस बार भी सुल्तानगंज श्रावणी मेला, गया में पितृपक्ष मेला और सारण में सोनपुर मेला का आयोजन करेगा. इन मेलों का आयोजन क्रमश: एक से 29 अगस्त, 28 सितंबर से 12 अक्तूबर और 23 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement