मिली जानकारी के अनुसार जानीपुर के नगवा निवासी बंटी साव की पत्नी अंजली देवी को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. परिजन एक निजी वाहन से अंजली देवी को लेकर फुलवारीशरीफ के रास्ते अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान मानव शृंखला के बीच उनकी गाड़ी चुनौती कुआं के पास जाम में फंस गयी और महिला प्रसव पीड़ा से कहराने लगी.
मुख्य मार्ग में मानव शृंखला के निर्माण के चलते सभी वाहन पेठिया बाजार होते हुए भीतरी सड़क से आ रहे थे, जिससे इस मार्ग पर लंबा जाम लगा था. प्रसव पीड़ा तेज होने पर बीच सड़क पर ही महिला ने वाहन में बच्ची को जन्म दे दिया. इस संबंध में एएसपी राकेश कुमार ने बताया की मानव शृंखला के दौरान पूरे इलाके में शांति-व्यवस्था कायम रही. इमरजेंसी सेवाओं पर कोई रोक-टोक नहीं थी.