Advertisement
पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के मामले की जांच करेगा इडी
पटना. राजद के पूर्व एमएलसी और आवामी सहकारिता बैंक के अध्यक्ष अनवर अहमद के मामले की जांच अब इडी (प्रवर्तन निदेशालय) करेगा. आयकर विभाग इस मामले को इडी को सौंपने जा रहा है. दो-तीन दिनों में पूरा मामला ट्रांसफर कर दिया जायेगा. आयकर की जांच में अनवर के पास से ‘मनी लॉड्रिंग’ की बात पूरी […]
पटना. राजद के पूर्व एमएलसी और आवामी सहकारिता बैंक के अध्यक्ष अनवर अहमद के मामले की जांच अब इडी (प्रवर्तन निदेशालय) करेगा. आयकर विभाग इस मामले को इडी को सौंपने जा रहा है. दो-तीन दिनों में पूरा मामला ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
आयकर की जांच में अनवर के पास से ‘मनी लॉड्रिंग’ की बात पूरी तरह से साबित हुई है. इस वजह से इस मामले में पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई करने के लिए इसे इडी को ट्रांसफर किया जा रहा है. आयकर विभाग की जांच में अब तक करीब 10 करोड़ रुपये ब्लैक मनी को करीब 70 मजदूरों के खातों में जमा करके इसे व्हाइट करने की बात सामने आयी है. आयकर ने आवामी बैंक की दो शाखाओं पटना के सब्जीबाग और पटना सिटी में इस तरह की गड़बड़ी पकड़ी है. इसके अलावा फुलवारीशरीफ स्थित उनके अल-राबिया ट्रस्ट के बैंक खाते में भी करीब 50 लाख रुपये की अघोषित आय का पता चला था. इन तमाम मामलों से इन पर मनी लॉड्रिंग की बात साफतौर पर जाहिर होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement