15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG ! कक्षा तीन के 21% बच्चों को हिंदी अक्षर का ज्ञान नहीं

पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन के 21 फीसदी बच्चों को हिंदी के अक्षर का ज्ञान नहीं है, जबकि 33 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जो अंगरेजी के कैपिटल लेटर तक नहीं पहचान सकते हैं. यही हाल गणित में भी है. कक्षा पांच के 71% बच्चे भाग नहीं दे सकते हैं, […]

पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन के 21 फीसदी बच्चों को हिंदी के अक्षर का ज्ञान नहीं है, जबकि 33 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जो अंगरेजी के कैपिटल लेटर तक नहीं पहचान सकते हैं. यही हाल गणित में भी है. कक्षा पांच के 71% बच्चे भाग नहीं दे सकते हैं, जबकि कक्षा आठ के 39% बच्चों को भाग देने नहीं आता है. क्लास तीन के 80% बच्चे कक्षा दो के स्तर का घटाव भी नहीं जानते हैं. 2014 में 82%बच्चों को घटाव नहीं आता था.

इसका खुलासा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के एनुवल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2016 में हुआ है. बुधवार को प्रथम ने असर 2016 जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी स्कूलों के बच्चों के पढ़ने (रिडिंग) में भी गिरावट आयी है. 2014 में कक्षा पांचवीं के करीब 55 फीसदी बच्चे कक्षा दो स्तर के पाठ की रिडिंग नहीं कर पाते थे, वहीं 2016 में हुए सर्वे में 62 % बच्चे रिडिंग नहीं कर पाते हैं. क्लास आठवीं के बच्चों का भी स्तर गिरा है. 2014 में करीब 23 फीसदी बच्चे कक्षा दो के स्तर के पाठ को पढ़ नहीं पाते थे, वहीं 2016 में 26 फीसदी बच्चे रिडिंग नहीं डाल पाते हैं. अंगरेजी पढ़ने और समझने वाले बच्चों की संख्या में भी कमी हुई है. क्लास आठवीं के 43 फीसदी बच्चे ही सरल वाक्य, सरल शब्द, बड़े व छोटे अक्षर की पहचान कर पाते हैं, जबकि 57 फीसदी बच्चे अंगरेजी के सरल वाक्य भी हल नहीं कर पाते हैं. क्लास आठ के करीब 44% बच्चे अंगरेजी के वाक्य नहीं पढ़ पाते हैं और न ही उसका अर्थ बता पाते हैं. वहीं, सातवीं कक्षा के 48 फीसदी, छठी क्लास के 51 फीसदी, पांचवी के 49 फीसदी व चौथी क्लास के 52 फीसदी बच्चों का यही हाल है.
इस पायदान पर है बिहार
स्कूलों में पेयजल (89.5) मामले में बिहार अव्वल
मिड डे मील को रसोई में 13वां स्थान
स्कूलों में प्रयोग करने लायक शौचालय में 14वां स्थान
लड़कियों के लिए शौचालय में 16वां स्थान
कंप्यूटर मामले पर 18वां स्थान
खेल के मैदान मामले में 24वां स्थान
पढ़ने के स्तर में गिरावट
कक्षा पांच के बच्चे जो दूसरे क्लास
का पाठ पढ़ सकते हैं
साल सरकारी निजी
2010 57.9 70.9
2012 43.1 74.8
2014 44.6 87.8
2016 38.0 82.6
कक्षा आठ के बच्चे जो दूसरे क्लास
का पाठ पढ़ सकते हैं
साल सरकारी निजी
2010 87.3 84.6
2012 80.3 93.1
2014 76.9 86.8
2016 73.9 96.0
गणित के स्तर में गिरावट
क्लास तीन के बच्चे जो कक्षा दो के स्तर का घटाव नहीं जानते हैं
साल सरकारी निजी
2010 56.5 39.2
2012 74.9 31.6
2014 82.0 32.0
2016 80.0 28.0
कक्षा पांच के बच्चे जो भाग दे सकते हैं
साल सरकारी निजी
2010 51.0 68.2
2012 30.0 60.6
2014 31.4 72.4
2016 28.9 72.5
कक्षा आठ के बच्चे जो भाग दे सकते हैं
साल सरकारी निजी
2010 85.9 84.0
2012 66.4 85.2
2014 60.3 80.9
2016 61.0 85.4
अंगरेजी समझ पाने वाले बच्चों का प्रतिशत
कक्षा शब्द व अर्थ जाननेवाले वाक्य व अर्थ जानने वाले
एक 62.4 39.0
दो 62.9 46.4
तीन 59.9 54.2
चार 59.0 47.3
पांच 56.7 50.2
छह 60.2 48.9
सात 62.2 51.7
आठ 62.3 56.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें