पटना के डाॅ मेजर प्रभात कुमार ने कहा कि पीपी मोड में बच्चों के ह्रदय का इलाज का इंतजाम होना चाहिए. इससे इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
निर्देश : मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से 20 दिनों में इलाज के लिए राशि मिल जाती है. इस पर अब तक इस साल 70 करोड़ खर्च हुए हैं. अब एक महीने में 11 हजार लोग मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराते हैं.
दवा की उपलब्धता व आधारभूत संरचनाओं का विकास हुआ है. एक करोड़ दस लाख बच्चों का हेल्थ कार्ड भी बना है.
जेनरिक दवा और योग केंद्र की पंचायत स्तर पर हो स्थापना वैशाली के अरुण कुमार और चंदन कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर योग केंद्र और राजस्थान के तर्ज पर जेनरिक दवाओं की दुकान स्थापित की जाये.
निर्देश : मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान से नौ वर्ष पहले ही बिहार में उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने जेनरिक दवा की सरकारी अस्पताल में उद्घाटन किया था. दुकानों को खोलने में होनेवाली परेशानी को बयां किया.
कमेटी में अन्य पैथ भी शामिल हो : पटना के डाॅ राजकिशोर प्र सिन्हा ने कहा कहा कि होमियोपैथ से कई क्रॉनिक बीमारी का इलाज संभव है. एक एडवाइजरी कमेटी का गठन हो.
निर्देश : मुख्यमंत्री ने सुझाव को स्वीकारते हुए प्रधान सचिव को होमियोपैथ व अन्य पैथ के लिए कमेटी पर विचार करने का निर्देश दिया.