33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर गणेशदत्त किये गये याद

150वीं जयंती. शहर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम पटना : शिक्षा अगर अच्छी होगी, तो देश भी अच्छा होगा. समाज को ठीक करने के लिए राज्य व देश की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना होगा. ब्रिटेन को अगर ग्रेट ब्रिटेन कहा जाता है तो इसके पीछे का तर्क है कि वहां अॉक्सफोर्ड […]

150वीं जयंती. शहर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम
पटना : शिक्षा अगर अच्छी होगी, तो देश भी अच्छा होगा. समाज को ठीक करने के लिए राज्य व देश की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना होगा. ब्रिटेन को अगर ग्रेट ब्रिटेन कहा जाता है तो इसके पीछे का तर्क है कि वहां अॉक्सफोर्ड व कैंब्रिज जैसे विश्व विद्यालय रहे हैं. हमारे यहां भी नालंदा, तक्षशिला व विक्रमशिला जैसे संस्थान रहे थे, लेकिन आज के समय में पूरी शिक्षा व्यवस्था का सर्वनाश हो गया है. ये बातें शुक्रवार को तारामंडल सभागार में आयोजित सर गणेशदत्त सिंह की 150 वीं जयंती समारोह में आयोजित विचार गोष्ठी में गांधीवादी विचारक प्रोफेसर रामजी सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर अपनी व्यक्तिगत कमाई का इतना बड़ा दान किसी ने भी नहीं किया. उन्होंने बताया कि गणेश दत्त ने अपने आवास कृष्ण कुंज का दान पटना विश्व विद्यालय के लिए किया था, जो एक बड़ी बात है. पद्मश्री डाॅक्टर एसएन आर्या ने कहा कि वे ऐसे दानवीर थे कि अपने सरकारी वेतन का तीन चौथाई हिस्सा जनहित के लिए दान कर देते थे. कार्यक्रम में न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा ने कहा कि ऐसे महापुरुष से सभी को प्रेरणा मिलती रहती है. कार्यक्रम में राज्यवर्द्धन शर्मा सहित कई लोगों ने अपनी बात रखी. आयोजन गणेश दत्त परिषद के महासचिव मिथिलेश प्रसाद सिन्हा ने किया था.
पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम : सर गणेश दत्त की 150 वी जयंती शुक्रवार को सर जीडी पाटलिपुत्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनायी गयी. कार्यक्रम चरित्र दिवस के रूप में मनाया गया. समारोह में नालंदा खुला विश्व विद्यालय के कुलपति डाॅ रास बिहार सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे. समारोह में एएन कॉलेज के प्राध्यापक डाॅ बब्बन सिंह व पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर नवल किशोर चौधरी मौजूद थे.
सर गणेश दत्त का भंगी मुक्ति में योगदान अद्वितीय : पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा है कि सर गणेश दत्त जीवन भर दलितों के जीवन स्तर में मुलभूत सुधार के लिए योगदान दिया. उनका भंगी मुक्ति में योगदान अद्वितीय है. वे शिक्षा के माध्यम से दलित समाज को स्वाबलंबी बनाने का अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आज वे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. यादव राजद के प्रदेश कार्यालय में शिक्षाविद सर गणेश दत्त सिंह की 150वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर माल्यार्पण करनेवालों में पूर्व विधायक विजयेंद्र कुमार यादव, भाई अरुण कुमार, सत्येंद्र पासवान, रणविजय साहू, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा आदि शामिल थे.
दानापुर. बेली रोड स्थित सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को सर गणेश दत्त की जयंती पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया . इस अवसर पर विधान पार्षद डाॅ नवल किशोर यादव ने सर गणेश दत्त को के आदर्श जननेता करार दिया और कहा कि उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर ही राष्ट्र व समाज का विकास किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सर गणेश दत्त का सपना था कि पूरे राज्य के लोगों को शिक्षित करेंगे. तभी राज्य व देश का विकास किया जा सकता है. डाॅ यादव ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आठ माह के अंदर अपने आंतरिक संसाधनों से एक करोड़ तीस लाख की लागत से इस भवन का निर्माण कराया गया है. यह अन्य कॉलेजों के लिए अनुकरणीय है.
कॉलेज के पूर्व सचिव एसबी राय ने कहा कि सर गणेश दत्त के विचारों की प्रासंगिकता आज बढ़ गयी है. इनके अलावा डॉ बबन सिंह, डाॅ बीएन चौधरी, डाॅ अरुण कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुदर्शन शर्मा , डाॅ सबल कुमार, डाॅ राम किशोर सिंह, डाॅ योगेंद्र सिंह , डाॅ ह्दयानंद सिंह, डाॅ अनिल कुमार दास, प्रो अनिल कुमार व प्रो रघुवंश शर्मा ने मौजूद थे. इससे पूर्व सर गणेश दत्त के चित्र पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित भवन का उद‍्घाटन डाॅ यादव व श्री राय ने संयुक्त रूपकिया.
महान शिक्षाविद थे सर गणेश दत्त
सर गणेश दत्त एक महान शिक्षाविद थे. स्वतंत्रता पूर्व जब बिहार और उड़ीसा एक राज्य था, वे स्थानीय स्वशासन मंत्री थे. इस दौरान उन्होंने राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया. अपनी पूरे जीवन की कमाई उन्होंने अलग अलग शिक्षा संस्थाओं व अस्पतालों को दान में दे दी.
पटना मेडिकल कॉलेज का रेडियम इंस्टीच्यूट, आयुर्वेदिक कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंधों और बहरों का स्कूल उनमें शामिल थी. पटना विवि के विकास के लिए भी उन्होंने कई काम किया और अपनी कुछ संपत्ति भी दान में दी. शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए ही कदमकुआं स्थित पाटलिपुत्रा हाइस्कूल का नाम उनके नाम पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें