30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा : अमित शाह

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पटना आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार काले धन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेगी. नोटबंदी से देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पटना आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार काले धन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेगी. नोटबंदी से देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है. दीनदयाल जी का जन्मशताब्दी वर्ष हमारे लिए संकल्प का वर्ष है. राजनीति में शुचिता की योजना लेकर हम लोगों के सामने आयेंगे. राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता होनी चाहिए. राजनीति से काला धन दूर हो, इस दिशा में काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए सभी दलों से अपील की है. नोटबंदी के बाद अब प्रधानमंत्री काले धन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा खर्चरहित चुनाव की पक्षधर है. चुनाव सुधार, काले धन की समाप्ति और राजनीतिक शुचिता के लिए पार्टी संकल्पित है. पार्टी ने इसके लिए एक टीम बनायी है, जो चुनाव सुधार व राजनीतिक पारदर्शिता की योजना सबके समक्ष रखेगी. वह मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांङमय के िवमोचन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले सुबह पटना पहुंचने के बाद उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका और प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर टीम के साथ बैठक की. शाम में वह दिल्ली लौट गये.
भाजपा जैसा आंतरिक लोकतंत्र किसी दल में नहीं : भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जैसा आंतरिक लोकतंत्र किसी दल में नहीं है. पार्टी के अांतरिक लोकतंत्र का ही परिणाम है कि पोस्टर लगानेवाला और बूथ स्तर का एक कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हो सकता है. भाजपा की तुलना में अन्य दलों में अाभामंडल वाले नेताओं की कमी है. भाजपा देश की चिंता करनेवाली पार्टी है. राम जन्मभूमि का आंदोलन हो या गोवा की मुक्ति का आंदोलन, सभी आंदोलन देश के लिए, सिद्धांत के लिए किये गये. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और एकात्म मानववाद के रास्ते ही देश हर क्षेत्र में तरक्की कर सकता है और फिर से विश्व गुरु बन सकता है. दीनदयाल उपाध्याय ने समन्वय की राजनीति को आगे बढ़ाया. लोकार्पण समारोह में मंच पर दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांङमय के संपादक डाॅ महेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, प्रभात प्रकाशन के प्रभात कुमार और चिति के रामाशीष जी मौजूद थे.
शास्त्री के बाद पीएम मोदी की अपील सबसे अधिक कारगर : अमित शाह ने नोटबंदी के फैसले के लाभों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, आजादी के 70 साल बाद भी देश के 70 करोड़ लोग बैंकिंग व्यवस्था से दूर थे. लाल बहादुर शास्त्री के बाद देश ने सबसे अधिक किसी की अपील पर ध्यान दिया, तो वह नरेंद्र मोदी हैं. शास्त्री जी के कहने पर देश के लोग एक दिन का उपवास रखने लगे थे और मोदी के कहने पर 1.37 करोड़ लोगों ने अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी.
जन संवाद कर भाजपा कार्यकर्ता देंगे केंद्र की योजनाओं की जानकारी : भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्र की योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताने का टॉस्क मिला है. पार्टी इसके लिए गांव- गांव में जन संवाद का आयोजन करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक में इस कार्यक्रम की समीक्षा की.शाह ने कहा, उज्ज्वला योजना, जनधन, फसल बीमा सहित केंद्र की जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं, सभी के बारे में जन संवाद कर लोगों को बताएं. नोटबंदी के फायदों को भी बताएं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को पार्टी समर्पण दिवस के रूप में मना रही है. इसकी भी समीक्षा शाह ने की. बैठक राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव, सुशील मोदी. नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें