Advertisement
महानंदा एक्स से 59 लाख का विदेशी सिगरेट जब्त
पटना : ट्रेन संख्या 15483 महानंदा एक्सप्रेस बुधवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे जंकशन के प्लेटफॉर्म पर रूकी, तो सीमा शुल्क निवारण की टीम पार्सल बोगी को घेरे में ले लिया. इसके बाद रेलवे वाणिज्यक अधिकारी के साथ साथ अारपीएफ जवान की उपस्थिति में पार्सल बोगी खोला गया, जिसमें 14 बोरे तस्कर के विदेशी […]
पटना : ट्रेन संख्या 15483 महानंदा एक्सप्रेस बुधवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे जंकशन के प्लेटफॉर्म पर रूकी, तो सीमा शुल्क निवारण की टीम पार्सल बोगी को घेरे में ले लिया. इसके बाद रेलवे वाणिज्यक अधिकारी के साथ साथ अारपीएफ जवान की उपस्थिति में पार्सल बोगी खोला गया, जिसमें 14 बोरे तस्कर के विदेशी सिगरेट मिला. इन तस्करी के सिगरेट को टीम अपने कब्जा में लेकर जांच की गयी, तो चीन व थाईलेंड का बना हुआ था. वहां के बाजार में इस सिगरेट की कीमत पांच लाख 60 हजार रुपये है, जबकि भारत में करीब 59 लाख रुपये आंकी गयी.
म्यंमार के रास्ते लाया जा रहा सिगरेट : सीमा शुल्क निवारण पटना कार्यालय को गुप्त सूचना मिली की लगातार म्यंमार के रास्ते बड़ी पैमाने पर तस्करी के सामान लाया जा रहा है, जो महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जाता है.
इस सूचना के आधार पर बुधवार को पटना सीमा शुल्क के अधीक्षक दुर्गा चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और यह टीम जंकशन पहुंची और जैसे ही रात्रि में महानंदा एक्सप्रेस पहुंची तो पार्सल बोगी में छापेमारी शुरू किया. इसमें तस्करी के सिगरेट जब्त किया गया. हालांकि, तस्कर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. श्री चौधरी ने बताया कि टीम में बीएन पाल, रवि शंकर, आनंद कुमार, अमरेश कुमार और जीतेंद्र कुमार सिंह थे. तस्करी के सिगरेट जब्त कर लिया गया, लेकिन तस्कर गिरफ्त से बहार है. पार्सल में कहां से और किस व्यक्ति ने बुकिंग कराया, जिसकी जांच-पड़ताल किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement