पटना: कंकड़बाग ऑटो स्टैंड निवासी सुशील कुमार झा के पास सात फरवरी को दोपहर तीन बजे एक फोन आया. फोन करनेवाला खुद को कुख्यात अपराधी बता कर रंगदारी में चार लाख रुपये की मांग की.
सुशील ने शाम के वक्त इसकी जानकारी अपने पुत्र ज्ञान रंजन झा व पत्नी को दी. पत्नी ने पुलिस में जाने की बात कही, लेकिन बेटे ने इसका विरोध करते हुए पुलिस के लिए अभद्र शब्द का उपयोग करने लगा. आठ फरवरी को सुशील के पास फिर रंगदारी के लिए फोन आया. इस बार फोन करनेवाले ने पुलिस की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी.
सुशील ने बगैर परिवार में बताये इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने सुशील के फोन को सर्विसलांस पर लेकर जांच की. पता चला कि धमकी देनेवाला उनका पुत्र ज्ञान रंजन झा है. घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.