Advertisement
अगले छह दिनों तक कभी कोहरा तो कभी धूप
मौसम . अभी कोई बदलाव नहीं पटना : बिहार में अगले छह दिनों तक सुबह में कोहरा रहेगा. दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकलेगी. लेकिन, चार बजे के बाद धूप खत्म हो जायेगी और पछुआ हवा से कनकनी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी छह दिनों तक कोहरा रहेगा. मौसम में कोई […]
मौसम . अभी कोई बदलाव नहीं
पटना : बिहार में अगले छह दिनों तक सुबह में कोहरा रहेगा. दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकलेगी. लेकिन, चार बजे के बाद धूप खत्म हो जायेगी और पछुआ हवा से कनकनी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी छह दिनों तक कोहरा रहेगा. मौसम में कोई बदलाव होना भी होगा, तो वह एक जनवरी के बाद होगा. क्योंकि, एक पश्चिमी विक्षोभ रास्ते में है.
हालांकि वह बिहार को डिस्टर्व नहीं करेगी. गुरुवार की सुबह में भी घना कोहरा होने से ठंड काफी बढ़ी हुई थी और सुबह में ओस की बूंदें भी गिर रही थी. पटना का अधिकतम पारा 20.5 डिग्री व न्यूनतम पारा 10.7 डिग्री रहा. न्यूनतम पारा गुरुवार को भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर ही रहा है. लेकिन, यह गिरावट अब लगातार जारी रहेगी.
धूप निकली, पर नहीं मिली राहत : गुरुवार को दोपहर में धूप निकली. लेकिन, पछुआ हवा ने लोगों को परेशान किया और जैसे ही धूप खत्म हुई.
लोगों को कनकनी भी महसूस होने लगी. गुरुवार को पटना का अधिकतम पारा 20.5 व न्यूनतम पारा 10.7,
गया का 22.2 व 8.3, भागलपुर का 20.6 व न्यूनतम 11.8 और पूर्णिया का 25.3 व 11.4 डिग्री रहा. इसके
अलावे भी बाकी जिलों में इसी तरह से न्यूनतम व अधिकतम पारे में
गिरावट होने से दिन भर लोगों को ठंड महसूस हुई.
पटना. कोहरे के असर के साथ-साथ बुधवार की सुबह में रूरा स्टेशन के समीप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. इस वजह से दिल्ली, श्रीगंगा नगर, अमृतसर आदि जगहों से पटना आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से जंकशन पहुंचीं. रेल दुर्घटना के बाद दर्जनों ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. इससे 27 को दिल्ली से चली राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को पहुंची. राजधानी सुबह साढ़े दस बजे, तो संपूर्ण क्रांति 36 घंटे विलंब से शाम आठ बजे जंकशन पहुंची. बुधवार को दिल्ली से चल राजधानी भी 24 घंटे विलंब थी. गुरुवार को जंकशन से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. साथ ही पटना से गुजरने वाली नौ ट्रेनें रद्द की गयी हैं. वहीं, चार ट्रेनें रिशेड्यूल
की गयीं.
ये ट्रेनें की गयीं रद्द : राजधानी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल, भागलपुर गरीब रथ (अप व डाउन), नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस (अप व डाउन), सीमांचल एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस (अप व डाउन) और हावड़ा-श्रीगंगा नगर तूफान एक्सप्रेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement