Advertisement
नोटबंदी के खिलाफ गांवों को जगाएं
महाधरना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं का किया आह्वान महाधरना के दौरान नोटबंदी को लेकर छोटू-छलिया के गीत पर झूमे लोग. पटना : राजद की 11 बजे शुरू हुई धरना में राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लालू प्रसाद का 11 बजे से ही इंतजार कर रहे थे. लगभग पौने चार घंटे के बाद […]
महाधरना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं का किया आह्वान
महाधरना के दौरान नोटबंदी को लेकर छोटू-छलिया के गीत पर झूमे लोग.
पटना : राजद की 11 बजे शुरू हुई धरना में राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लालू प्रसाद का 11 बजे से ही इंतजार कर रहे थे. लगभग पौने चार घंटे के बाद लालू प्रसाद 2.45 बजे धरना स्थल पर पहुंचे. उनका स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने किया. उनके पहुंचने के साथ ही धरना स्थल पर अव्यवस्था का माहौल बन गया. मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने राजद कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद के पास जाने से रोका. देर तक मंच पर बैठे नेताओं ने लालू प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगाते रहे. पुन: नये सिरे से भाषण का दौर शुरू हुआ.
इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव में जाकर लोगों को नोटबंदी से होने वाली परेशानी के बारे में जागरूक करें. गोपालगंज के निवासी गोरख पासवान के अंगरेजी में भाषण पर लोगों ने जमकर मजा लिया. वहीं नोटबंदी पर लालू प्रसाद को जोड़ भोजपुरी गीत से छोटू छलिया ने लोगों को झूमा दिया. छोटू छलिया के गीत पर लोगों ने जमकर ताली बजायी. इसी बीच विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक उदय कुमार मांझी ने राजद मेंशामिल हुए.
लालू भविष्य वक्ता हैं : पूर्वे
पटना जिला राजद के अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि लालू प्रसाद भविष्यवक्ता हैं. जब किसी दल ने नोटबंदी का विरोध नहीं किया था, उस वक्त ही प्रसाद ने नोटबंदी से होने वाली परेशानी का सही आकलन कर विरोध किया. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति के तबाह होने की लोगों को जानकारी दी. इसके पूर्व पार्टी के प्रधान महासिचव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में पीएम मोदी का सफाया होगा.
नोटबंदी के विरोध में महाधरना सफल : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सभी जिलों में राजद के नोटबंदी के विरोध में आयोजित महाधरना की सफल बताया है. उन्हाेंने कहा की लोगों ने महाधरना को सफल कर नोटबंदी के विरोध मे अपना आक्रोश प्रकट कर दिया है.
उन्होंने केंद्र की सरकार से मांग की है कि वे देश को स्वभाविक गति से आगे बढ़ने दें. देश की आर्थिक नीति ऐसी बनायी जाए जो अमीर गरीब के बीच की खाई को कम कर सके. स्वास्थ्य मंत्री ने महाधरना को सफल बनाने के लिए राज्य की जनता, राजद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता को बधाई दी है.
धरना को राजद के विधायकों में भाई वीरेंद्र, जयवर्धन यादव, रेखा देवी, आभा लता, ओम प्रकाश पासवान, कारी सोहैब, सुधांशु भाष्कर, प्रो अशोक यादव, पूर्व विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रवक्ता मृत्यंुजय तिवारी आदि ने संबोधित किया. इस माैके पर प्रगति मेहता, प्रमोद कुमार सिन्हा, भाई अरुण कुमार आदि व्यवस्था संभालने मेंजुटे रहे.
कुछ गलतियों की वजह से लालू प्रसाद से अलग रहे: नागमणि
समरस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि राजद सुप्रीमो देश के 85 प्रतिशत लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमलोग लालू प्रसाद के नेतृत्व में इस लड़ाई में शामिल हैं. कुछ गलतियों की वजह से हम राजद सुप्रीमो से अलग रहे. उन्होंने कहा कि हम अपने सुप्रीमो से कहना चाहते हैं कि आपके हर कदम पर हम आपके साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement