Advertisement
84 प्रखंडों में नये शिक्षा पदाधिकारी
461 रहेंगे पूर्व की जगह पर तैनात पटना : शिक्षा विभाग ने 84 प्रखंडों में नये शिक्षा पदाधिकारियों की तैनाती की है. विभाग ने पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के हवाले यह तबादला किया है. विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस साल 30 जून को प्राथमिकशिक्षा […]
461 रहेंगे पूर्व की जगह पर तैनात
पटना : शिक्षा विभाग ने 84 प्रखंडों में नये शिक्षा पदाधिकारियों की तैनाती की है. विभाग ने पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के हवाले यह तबादला किया है. विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस साल 30 जून को प्राथमिकशिक्षा निदेशालय ने अवर शिक्षा सेवा के सभी 545 प्रखंडों में शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला किया था.
सरकार के इस फैसले के खिलाफ कई लोग कोर्ट की शरण में चले गये. हाइकोर्ट ने 18 अगस्त को अपना निर्णय सुनाते हुए विभाग के आदेश को निरस्त कर दिया था. साथ ही विभाग को नये सिरे से अधिकारियों के पदस्थापना करने का निर्देश दिया था. इसके बाद विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर 84 बीइओ को नयी जगह पर पदस्थापित किया. 461 बीइओ अपने पदास्थापित जगहों पर कार्यरत रहेंगे.
अधिसूचना के मुताबिक चंद्रभूषण शर्मा को प्रा.शि.प्र.कालेज बिहिंया में पदस्थापित किया गया है. रूपम कुमारी को प्रा.शि.प्र.कालेज बेगूसराय, युगल किशाेर को व्याख्याता डायट भोजपुर, इसरार अहमद को व्याख्याता डायट नवादा, अब्दुल करीम को व्याख्याता, डायट नरार मधुबनी, राजकिशोर प्र. यादव को व्याख्याता डायट अररिया, नंदकिशोर सिंह को व्याख्यातता डायट मुजफ्फरपुर, भागवत प्रसाद को व्याख्याता डायट दरभंगा, सूर्य नारायण सिंह को डायट दरभंगा, अशोक कुमार व्याख्याता मुरौल रामबाग, बिंदेश्वर यादव व्याख्याता पूसा, दिनेश कुमार को व्याख्याता प्रा.शि.प्र.कालेज मुजफ्फरपुर, रामविजय यादव व्याख्याता डायट बेगूसराय, दिगंबर ठाकुर को व्याख्याता डायट दरभंगा, रामविलास रमण को व्याख्याता डायट दरभंगा, संजीव कुमार को व्याख्याता डायट खगड़िया, अशोक कुमार को व्याख्याता डायट खगड़िया, सीताराम साहु को व्याख्याता डायट नरार मधुबनी, रीता दास को व्याख्याता बीएनआर कालेज गुलजारबाग, कुमार संजीव को व्याख्याता डायट बांका,शीला कुमारी को व्याख्याता डायट समस्तीपुर, ख्वाजा मोइनुद्दीन को व्याख्याता डायट गोपालगंज, राजकुमार को व्याख्याता डायट सीतामढी, रामानंद सिंह को व्याख्याता डायट मुजफ्फरपुर,
अश्विनी कुमार को व्याख्याता डायट खगड़िया, मिश्रीलाल यादव को व्याख्याता डायट पूर्वी चंपारण, शशिकांत झा को व्याख्याता डायट शिवहर, रामउदय महतो को व्याख्याता डायट प्र.शि.शि. कालेज बेगूसराय, श्रीकांत प्रसाद सिंह को व्याख्याता डायट गया, कौशल किशोर को व्याख्याता डायट शिवहर, शिवजी महतो को व्याख्याता डायट शाहपुर में पदस्थापन किया गया है.
केएन सिंह को व्याख्याता डायट पश्चिम चंपारण, नमेश कुमार को व्याख्याता डायट पश्चिम चंपारण, अमरेंद्र कुमार को व्याख्याता डायट समस्तीपुर, रेणु कुमारी को व्याख्याता प्र.शि.शि. भागलपुर, श्रवण कुमार व्याख्याता डायट लखीसराय, इंदुभुषण मिश्र व्याख्याता डायट मुंगेर, सविता कुमारी व्याख्याता डायट कटिहार, प्रभा कुमारी को व्याख्याता डायट नवादा, क्षितिश चंद्र को व्याख्याता डायट लखीसराय, प्रदीप सिंह को व्याख्याता पीटीआइसी सारण, अजितकुमार को व्याख्याता डायट पश्चिम चंपारण, मुमताज अहमद को व्याख्याता डायट शिवहर, नवल किशोर झा को व्याख्याता डायट कटिहार, इंदु कुमारी व्याख्याता डायट समस्तीपुर, सत्यप्रकाश सिंह को व्याख्याता डायट गोपालगंज,रमेश शुक्ला को व्याख्याता डायट पश्चिम चंपारण, नारायण महतो को पीटीआइसी समस्तीपुर, गौरीशंकर सिंह व्याख्याता डायट पश्चिम चंपारण, रामवरण साह को व्याख्याता पीटीआइसी मधुबनी, राज नारायण को व्याख्याता डायट गोपालगंज, रामजन्म सिंह को व्याख्याता डायट पश्चिम चंपारण, अरमानुल्लाह को व्याख्याता डायट पूर्वी चंपारण, सरोज कुमारको व्याख्याता डायट गोपालगंज, अरविंद कुमानर को व्याख्याता डायट मधेपुरा, गंगा प्रसाद गुप्ता को व्याख्याता डायट शिवहर, राकेश मिश्रा को व्याख्याता डायट सीतामढी, इंदु कुमार को व्याख्याता डायट वैशाली, रेमी सिन्हा को व्याख्याता डायट सारण, आभारानी को व्याख्याता डायट सारण, मंजुला कुमारी को व्याख्याता डायट सारण, आशा राय को व्याख्याता पीटीआइसी मुजफ्फरपुर, वीणा कुमार को व्याख्याता डायट वैशाली, वीणा कुमार को व्याख्याता नवादा, सुबाला झा को व्याख्याता डायट बांका,किरण कुमार को व्याख्याता डायट किशनगंज, रीता कुमार को व्याख्याता डायट वैशाली, रेणु कुमारी को व्याख्याता डायट सीतामढ़ी,उर्मिला को व्याख्याता डायट सीतामढ़ी, मधु कुमारी को व्याख्याता डायट समस्तीपुर, रेणु कुमार को व्याख्याता डायट सीतामढ़ी, नरेश कुमार को व्याख्याता डायट मधेपुरा, हरेराम झा को पीटीआइसी
मधुबनी, निर्मला कुमारी को व्याख्याता डायट सीतामढ़ी, कुमारी विभा रानी को व्याख्याता डायट पूर्वी चंपारण, रीता कुमारी को व्याख्याता डायट पूर्वी चंपारण, मधु कुमारी को व्याख्याता डायट बेगूसराय, शैल कुमारी को व्याख्याता डायट मुजफ्फरपुर,निर्मला शर्मा को व्याख्याता पीटीआइसी समस्तीपुर, शशिकला को व्याख्याता डायट बेगूसराय, सुजाता को व्याख्याता डायट वैशाली और अर्चना कुमारी को व्याख्याता डायट वैशाली में पदस्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement