Advertisement
बाललीला गुरुद्वारा में सीएम ने टेका मत्था, यात्री निवास का किया उद्घाटन
पटना सिटी : बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा में नवनिर्मित 81 कमरोंवाला राजा फतह चंद मैनी यात्री निवास मंगलवार को संगत को समर्पित कर दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाहो गुरु के जयकारों के बीच बैलून उड़ा कर और परदा हटा कर इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कमरों को देखा और बाललीला […]
पटना सिटी : बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा में नवनिर्मित 81 कमरोंवाला राजा फतह चंद मैनी यात्री निवास मंगलवार को संगत को समर्पित कर दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाहो गुरु के जयकारों के बीच बैलून उड़ा कर और परदा हटा कर इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कमरों को देखा और बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा के प्रधान संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले से कहते हैं, कमरे में यात्रियों के लिए जो सुविधा है, वह फाइव, नहीं सेवन स्टार होटल की सुविधा है.
मुख्यमंत्री के यह कहते ही ‘बोले सो निहाल’ के जयकारों से माहौल गुंजयमान हो गया. इससे पहले कार्यक्रम में संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने संत समाज के साथ अरदास किया. अरदास के बाद मुख्यमंत्री को गुरुघर का आशीष सिरोपा व तलवार भेंट की गयी. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव राजा सिंह ने. इस मौके पर संत बाबा निहाल सिंह, दल बाबा विधिचंद, बाबा सुखबिंदर सिंह, बाबा गुरबिंदर सिंह, बाबा जग्गा सिंह, बाबा मजिंदर सिंह, बाबा गुरनाम सिंह आदि उपस्थित थे.
उद्घाटन के दरम्यान ही इस गुरुद्वारा से जुड़े समाजसेवी डॉ राजीव गंगौल ने मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि छह जनवरी को यहां जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसमें आप उपस्थित हों. इसके बाद संत समाज की ओर से भी उनको शामिल होने का आमंत्रण दिया गया. मुख्यमंत्री के साथ विधान पार्षद व प्रवक्ता संजय सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, नगर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं जदयू नेता छोटू सिंह सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
तख्त साहिब में टेका मत्था
बाललीला में उद्घाटन व बने कमरों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा, जहां पर मुख्यमंत्री ने दरबार साहिब में मत्था टेका और गुरुघर का आशीष लिया. मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़, वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह , सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह समेत अन्य सदस्यों ने स्वागत किया और प्रकाश पर्व के तैयारियों के सरकारी इंतजाम को आभार जताया. साथ ही एक जनवरी को प्रकाश पर्व लाइटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया.
बाललीला गुरुद्वारा में नवनिर्मित राजा फतह चंद मैनी संगत यात्री निवास 81 वातानुकूलित कमरों का है. संत बाबा कश्मीर सिंह ने बताया कि आवास के बेसमेंट में 50 स्नानगृह, 50 यूरिनल व 50 शौचालय की व्यवस्था की गयी है. कमरों को आधुनिक सुविधाओं से सजाया गया है. बाललीला में अब यात्रियों के ठहरने के लिए 211 कमरे हो गये हैं. संत बाबा ने बताया कि पहले से 130 कमरे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement