Advertisement
पुराने नोट जमा करने को बैंकों में भीड़
नोटबंदी. सार्वजनिक और निजी बैंकों में रही काफी गहमागहमी पटना : सार्वजनिक व निजी बैंकों में सोमवार को काफी गहमागहमी रही. बैंक की शाखाओं में लंबी लाइन देखी गयी. लोगों के जुबान पर एक ही चर्चा थी कि अब कुछ ही दिन बचे हैं. पुराने नोट जमा कर निश्चित हो जाओ, वरना नोट कागज का […]
नोटबंदी. सार्वजनिक और निजी बैंकों में रही काफी गहमागहमी
पटना : सार्वजनिक व निजी बैंकों में सोमवार को काफी गहमागहमी रही. बैंक की शाखाओं में लंबी लाइन देखी गयी. लोगों के जुबान पर एक ही चर्चा थी कि अब कुछ ही दिन बचे हैं. पुराने नोट जमा कर निश्चित हो जाओ, वरना नोट कागज का टुकड़ा हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है.
इस लिहाज से चार दिन शेष बचे हैं. उसके बाद बैंक में पुराने नोट जमा नहीं हो पायेंगे. इस कारण सोमवार को बैंकों में सुबह से देर शाम तक लोगों को भीड़ लगी रही. बोरिंग रोड चौराहे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 12.30 बजे शाखा परिसर में पचास से अधिक लोग थे. इसमें से लगभग 15 लोग पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़े थे. वहीं, कुछ लोग पैसा निकालने के लिए खड़े थे.
बैंक अधिकारी ने बताया कि सप्ताह के पहले दिन कमोवेश सामान्य दिनों के अपेक्षा कुछ अधिक भीड़ रहती है. कोतवाली थाने स्थित इलाहाबाद की मुख्य शाखा में भी लोगों की संख्या अधिक देखी गयी. यहां पुराने नोट अपने खाते में जमा करने के लिए दस-बारह लोग लाइन में खड़े थे. इसके अलावा अन्य काउंटरों में पांच-छह लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. नशीमा खातून ने बताया कि पड़ोसी चर्चा कर रहे थे कि 30 दिसंबर तक ही बैंकों में पुराने नोट जमा होंगे. यह सुन मैंने सोचा कि आज ही खाते में पैसा जमा कर दें. बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरके लाल ने बताया कि चार दिन और भीड़ बैंकों में रहेगी. लोगों की सुविधा के लिए काउंटर को बढ़ाया जायेगा.
रिजर्व बैंक में भी लंबी लाइन
पटना. गांधी मैदान स्थित भारतीय रिजर्व बैंक में सोमवार को 500 व 1000 के पुराने नोट बदलवाने के लिए सोमवार को भी लोगों की लंबी लाइन लगी रहीं. वहीं, 1.30 बजे के बाद आनेवाले को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. क्योंकि, यहां आनेवाले लोगों को फाॅर्म नहीं दिया जा रहा था. तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को मंगलवार आने को बार-बार कह रहे थे. लोग कह रहे थे कि अभी तो 1.30 ही बजा है, तो सुरक्षाकर्मी का कहना है था कि लंच का समय हो गया है. इसलिए अगले दिन आइएं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने पुराने नोट बदले. एक ही काउंटर होने के कारण कम लोगों को ही अंदर प्रवेश दिया गया.
पैसे निकालने को िमले टोकन
गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा व पर्सनल बैंकिंग शाखा में लोगों की लंबी लाइन देखी गयी. मुख्य शाखा में पुराने नोट जमा करने के अलावे बैंक ड्राफ्ट, चलान और खाते से पैसे निकालने वाले काउंटर पर बीस से अधिक लोग अपनी बारी का इंतजार कर रह थे. पैसे निकालनेवाले को टोकन मिल रहा था. वहीं, पर्सनल बैंकिंग शाखा में लोगों की लंबी लाइन देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement