Advertisement
पीएम जरा फोर्ब्स में छपी खबर भी पढ़ लें : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम ने घोषणा की थी कि नोटबंदी से होनेवाली परेशानी 50 दिनों में खत्म हो जायेगी, अन्यथा जनता चौराहे पर उन्हें जो चाहे सजा देगी, वे भुगतने को तैयार रहेंगे. अब 50 दिन पूरे होने को हैं. नोटबंदी से होनेवाली परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम ने घोषणा की थी कि नोटबंदी से होनेवाली परेशानी 50 दिनों में खत्म हो जायेगी, अन्यथा जनता चौराहे पर उन्हें जो चाहे सजा देगी, वे भुगतने को तैयार रहेंगे.
अब 50 दिन पूरे होने को हैं. नोटबंदी से होनेवाली परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. अब देश की जनता पीएम को परेशानी दूर नहीं करने के लिए सजा देगी, पीएम चौराहा तय करें. प्रसाद 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की आर्थिक स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने खबर छापी है, वह पीएम के लिए लज्जित करनेवाली है.
पीएम मोदी का ध्यान अब तक उस खबर पर गया है कि नहीं? स्टीव फोर्ब्स ने लिखा है कि नवंबर में भारत सरकार ने एक अप्रत्याशित कदम उठाया, जिसने न सिर्फ अर्थव्यवस्था की क्षति हुई, बल्कि हाशिये पर खड़े करोड़ों गरीब लोगों को संकट में डाला दिया. बगैर किसी चेतावनी के भारत ने अपने 85 प्रतिशत मुद्रा को अचानक रद्द कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement