30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है फतुहा रेलवे स्टेशन

श्याम सुंदर केसरी फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना–मोकामा रेलखंड पर स्थित फतुहा जंकशन रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैै. लाखों रुपये के प्रतिमाह आय देने वाला यह स्टेशन पर जहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं रेलवे यार्ड की स्थिति भी काफी जर्जर है. फतुहा जंकशन का यह रेलवे स्टेशन दानापुर […]

श्याम सुंदर केसरी
फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना–मोकामा रेलखंड पर स्थित फतुहा जंकशन रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैै. लाखों रुपये के प्रतिमाह आय देने वाला यह स्टेशन पर जहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं रेलवे यार्ड की स्थिति भी काफी जर्जर है. फतुहा जंकशन का यह रेलवे स्टेशन दानापुर रेल मंडल में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. फतुहा से ही फतुहा इस्लामपुर रेलवे लाइन और फतुहा दनियावां राजगीर रेलवे लाइन जुड़ती है.
फतुहा जंकशन पर फतुहा के अलावा वैशाली और नालंदा जिले के लोग भी देश के दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए यहीं से गाड़ी पकड़ते हैं. बावजूद यहां यात्री सुविधाओं के नदारत रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि स्थानीय समाजसेवी और रेल यात्रियों द्वारा बराबर दानापुर रेल मंडल को इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया. बावजूद अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. प्लेटफाॅर्म पर यात्री शेड की हालत काफी जर्जर है. वहीं नलों में पीने की पानी की भी प्रयाप्त व्यवस्था नहीं है. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार पांच छह सात पर रोशनी नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
इतना ही नहीं यहां कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियां पटना-धनबाद, पटना-हावड़ा जनशताब्दी, राजेंद्रनगर-बांंका, पटना-कटिहार इंटरसिटी, ब्रहमपुत्र मेल, सारनाथ एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के ठहराव की मांग के अलावा फतुहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर ऊपरी और भीतरी पुल की मांग की जाती रही है. बावजूद इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण फतुहा के लोगों में रेलवे के प्रति काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें