Advertisement
बैंक मैनेजर बन पासवर्ड पूछा कर ली Rs 25000 की खरीदारी
पटना : नोटबंदी का असर जालसाजों पर नहीं पड़ा है. वे पहले की तरह ही सक्रिय हैं और बैंक मैनेजर बन कर ग्राहकों से चालाकी से एटीएम कोड का नंबर पूछ ले रहे हैं और उससे ऑनलाइन मार्केटिंग कर रहे हैं. ऐसी सूचनाएं पुलिस को मिल रही हैं, लेकिन ये जालसाज पुलिस की पकड़ से […]
पटना : नोटबंदी का असर जालसाजों पर नहीं पड़ा है. वे पहले की तरह ही सक्रिय हैं और बैंक मैनेजर बन कर ग्राहकों से चालाकी से एटीएम कोड का नंबर पूछ ले रहे हैं और उससे ऑनलाइन मार्केटिंग कर रहे हैं. ऐसी सूचनाएं पुलिस को मिल रही हैं, लेकिन ये जालसाज पुलिस की पकड़ से दूर हैं. ताजा घटना फुलवारीशरीफ के चंदन कुमार के साथ हुई है.
उसे अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है और उसके डेबिट कार्ड का रीन्यूअल करना है, इसलिए अपने डेबिट कार्ड का पिन कोड बताएं. यदि वे जानकारी नहीं देते हैं, तो कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा. चंदन कुमार ने तुरंत ही एटीएम कोड बता दिया और फिर कुछ देर बाद ही 25 हजार के ऑनलाइन मार्केटिंग होने की जानकारी मिली. उन्होंने फुलवारीशरीफ पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वे एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. एसएसपी ने फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
नोटबंदी : एटीएम से अब निकासी के मामले नहीं
जालसाजों द्वारा ऑनलाइन खरीदारी करने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन एटीएम का पिन कोड देख कर या जालसाजी से पैसा निकालने की घटना पर विराम लग गया है. पहले एटीएम से धोखाधड़ी के मामले ज्यादा आते थे. कार्ड बदलना या धोखे से पैसे निकाल लेने के मामले ज्यादा आते थे. अब डेबिट कार्ड से 2500 रुपये से नहीं अधिक नहीं निकलते इसलिए ऐसे मामले बंद हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement