13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में जरूरी है कला, साहित्य, हास्य और व्यंग्य : लालू प्रसाद

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि कला, साहित्य, हास्य, व्यंग्य का मनुष्य के जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है. तनाव से भरे इस संसार में हास्य व व्यंग्य बहुत जरूरी है. यह तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए बेहतर साधन है. जो काम चिकित्सक और दवा नहीं कर पाते हैं, वह काम […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि कला, साहित्य, हास्य, व्यंग्य का मनुष्य के जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है. तनाव से भरे इस संसार में हास्य व व्यंग्य बहुत जरूरी है. यह तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए बेहतर साधन है. जो काम चिकित्सक और दवा नहीं कर पाते हैं, वह काम कला, साहित्य और व्यंग्य को साधन बना कर किया जा सकता है. हास्य और व्यंग्य के कलाकारों का मैं हृदय से सम्मान करता हूं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने आवास पर शुक्रवार को सुबह जाने माने व्यंग्य कलाकार दीपक राजा, सुरेंद्र पाल व बनवारी लाल झोल को अपना आशीर्वाद दे रहे थे. प्रसाद ने कहा की उनकी कामना है की आप सभी सफलता की ऊंचाई को छुएं.
और देश-दुनियां में अपनी कला के जादू को स्थापित करें. उन्होंने कहा कि भारत के नाम को रोशन करें. देश में प्रेम-सद्भाव का वातावरण बना रहे, देश मे अमन, शांति, प्रगति, विकास का परचम सदा ऊंचा रहे. इसके लिए कला और साहित्य के मध्यम आप सब कार्य करते रहें.
हास्य के ये कलाकार अपने को लालू प्रसाद के बीच देख कर अत्यंत खुश थे. सुरेंद्र पाल ने कहा की वे दूरदर्शन पर लालू जी को बराबर देखते हैं, मगर आज उन्हें पहला अवसर मिला है जब वे उनसे मुलाकात कर रहे हैं. उनकी दिली तमन्ना आज पूरा होने पर वे अत्यंत खुश हैं.
दुआ है की ईश्वर लालू जी को स्वस्थ रखे, उनका सफल दीर्घ जीवन हो. वे देश के मान-सम्मान और आवाज हैं. हमसब उनका बड़ा आदर करते हैं. उन्होंने कहा की कोई माने या न माने मगर ये सच है की लालू जी मेरे सपने में अकसर आते रहते हैं. वे मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. दीपक राजा और बनवारी लाल झोल ने भी अपनी बातें लालू प्रसाद के सामने रखी. लालू जी के सम्मान में लिखी अपनी कविताओं को सुनाया और लालू जी से आशीर्वाद लिया.
पीएम मोदी का विरोध व राहुल की प्रशंसा की
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम मोदी का विरोध और राहुल गांधी की प्रशंसा की. शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि वाराणसी में मोदी ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाई वहीं जौनपुर की सभा में जब मोदी मुर्दाबाद का नारा लगने लगा तो राहुल गांधी ने उसे रोक दिया. उन्होंने कहा है कि आखिर बड़ा किसे कहा जायेगा? राहुल गांधी ने कहा कि विचारों का विरोध है. हम उन्हें लड़कर हरायेंगे, वे हमारे पीएम हैं. हम उनका मुर्दाबाद नहीं कहेंगे.
लालू ने कहा कि तुलसी, कबीर और काशी की नगरी में राहुल ने पीएम को बौना साबित कर दिया है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पाकिस्तान से क्या रहस्यमयी ताल्लुकात है? जब मरजी तब वहां जहाज उतार देते हैं. ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मोदी आएसआइ को देश में बुलाते हैं, जब फंसते हैं तो उसे याद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें