Advertisement
प्राचार्यों ने सीखे नेक से मान्यता लेने के गुर
पटना : राज्य के पांच दर्जन अंगीभूत कालेजों के प्राचार्यों को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) से मान्यता लेने के तौर-तरीकों की गुर बताया गया.उच्च शिक्षा परिषद ने इसके लिए मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया था. राज्य के 260 अंगीभूत कालेजों में से 70 के पास ही नैक की मान्यता है. अन्य कॉलेज […]
पटना : राज्य के पांच दर्जन अंगीभूत कालेजों के प्राचार्यों को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) से मान्यता लेने के तौर-तरीकों की गुर बताया गया.उच्च शिक्षा परिषद ने इसके लिए मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया था.
राज्य के 260 अंगीभूत कालेजों में से 70 के पास ही नैक की मान्यता है. अन्य कॉलेज मान्यता लेने के लिए प्रयासरत हैं और आवेदन किए हुए हैं. जिन 60 कालेजों के प्राचार्यों को कार्यशाला में बुलाया गया था उनलोगों ने मान्यता के लिए अभी तक आवेदन ही नहीं दिया है.
नैक की राष्ट्रीय पीयर टीम के सदस्य सरदार अरविंद सिंह ने कहा कि नैक मान्यता लेने में जो भी प्राचार्य व्यवहारिक समस्या की बात करते हैं, दरअसल उनके दिमाग में ही समस्या है. सभी मान्यता प्राप्त करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं. जरूरत इच्छा शक्ति की है.
कार्यशाला में प्राचार्यों को बताया गया कि आवेदन कैसे भरें. कौन-कौन सी जानकाी देना है. कार्यशाला में ही एसएसआर भराया भी गया. परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर झा ने कहा कि केंद्र सरकार से किसी तरह का अनुदान लेने के लिए कॉलेजों के पास नैक की मान्यता रहना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement