बिक्रम. पुलिस ने गबन के आरोपित बीसीओ बजरंगी राय को गिरफ्तार कर लिया. इन पर 3346 बोरे चावल का गबन करने का आरोप है. बजरंगी राय के खिलाफ जिला सहकारिता पदाधिकारी ने 3346 बोरे चावल गबन करने से संबंधित मामला दर्ज कराया था. उन्होंने मोरियावां स्थित महावीर केयर हाउसिंग गोदाम के निरीक्षण के दौरान पाया था, की 358 बोरा चावल बजरंगी राय ने गायब किया है. गोदाम के मैनेजर से जब पूछताछ हुई तो यह खुलासा हुआ .
कि पूर्व में भी संबंधित सकारिता पदाधिकारी ने करीब 2988 बोरे चावल का गलत उठाव कर गायब किया है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोप को सत्य पाया और आरोपित बीसीओ की गिरफ्तारी के लिए लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी थी. मंगलवार को बिक्रम थानाध्यक्ष राजेश कुमार को मोबाइल पर सूचना मिली कि बजरंगी राय प्रखंड कार्यालय बिक्रम आया हुआ है.
थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम गठित किया. जैसे ही आरोपित बीसीओ प्रखंड कार्यालय से निकले और वाहन से जाने लगे की पहले से तैनात दारोगा उमेश प्रसाद की टीम ने उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की गबन के आरोप में गिरफ्तार किये गये प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बजरंगी राय के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिला है. अनुसंधान में कई और लोग भी इस गबन के मामले में आ सकते है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.