24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी का आदेश पुलिस पर बेअसर

दानापुर : राज्य सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए आइजी का सख्त आदेश अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों पर बेअसर साबित हो रहा है. अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया जा रहा है. साथ ही कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा. इसके […]

दानापुर : राज्य सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए आइजी का सख्त आदेश अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों पर बेअसर साबित हो रहा है. अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया जा रहा है. साथ ही कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा. इसके बाद भी नगर में खुलेआम चोरी-छिपे अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब की बिक्री किया जा रहा है और देसी शराब बनाने का धंधा फल-फूल रहा है. खुफिया विभाग ने गोपनीय रिपोर्ट विभाग को भेजा है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि नव वर्ष को लेकर नगर के खरजां रोड, मैनपुरा,आरपीएस मोड़, गोला रोड, तकियापर, आनंद बाजार, मछुआ टोली, शिवाला मोड़ आदि इलाकों में देसी और विदेशी शराब का स्टॉक किया जा रहा है. साथ ही आदमपुर, लखनी बिगहा, आसोपुर, गोरगांवा, चुल्हाईचक, जलालपुर, रूकनपुरा, पतलापुर, मानस, गंगहारा, हेतनपुर, पुरानी पानापुर, कासीमचक आदि गांवों में देसी शराब की बिक्री किया जा रहा है. शनिवार को दानापुर पुलिस ने खरजां रोड न्यू मैनपुरा के राजू कुमार के बंद पड़े मकान से 12 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि किराना दुकान की आड़े में यहां पर शराब की बिक्री किया जाता था.
और शराब बिक्री करते हुए दुकानदार को पुलिस पकड़ी थी. लेकिन मोटी रकम लेकर मामला को रफा-दफा कर दिया गया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिलने पर जांच किया जायेगा और दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ एसएसपी और आइजी से कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें