30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1360 जगहों पर जले अलाव, अब भी 14 जिलों में व्यवस्था नहीं

पटना : भीषण ठंड से बचाव के लिए राज्य के 24 जिलों के 1360 जगहों पर अलाव जलना शुरू हो गया हैं. इसके बावजूद अब भी राज्य के 14 जिलों में अलाव नहीं जल रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों को अलाव के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. विभागीय […]

पटना : भीषण ठंड से बचाव के लिए राज्य के 24 जिलों के 1360 जगहों पर अलाव जलना शुरू हो गया हैं. इसके बावजूद अब भी राज्य के 14 जिलों में अलाव नहीं जल रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों को अलाव के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिलों को अलाव जलाने, कंबल बांटने और रैन बसेरा को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है. विभाग रोजाना जिलों से अलाव जलाने आदि की जानकारी भी ले रहा है. विभाग के अनुसार सबसे अधिक अलाव जलाने वाले जिलों में पटना में 179, सारण में 118, दरभंगा में 103 और बेगूसराय में 84 शामिल हैं. अब तक अलाव में 1033.27 क्विंटल लकड़ी जलाये जा चुके हैं. वहीं, 48 रैन बसेरा में 1058 लोगों को आश्रय दिया गया है. पूरे राज्य में अब तक 452 कंबल भी बांटे जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें