Advertisement
कल से फिर गिरेगा पारा, बढ़ेगी कनकनी
पटना : बिहार का मौसम अगले दो दिनों बाद और बदल जायेगा. अगले दो दिनों में चेन्नई का असर बिहार में दिखेगा और गुरुवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को हर जिले में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया […]
पटना : बिहार का मौसम अगले दो दिनों बाद और बदल जायेगा. अगले दो दिनों में चेन्नई का असर बिहार में दिखेगा और गुरुवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को हर जिले में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बुधवार को भी सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन ग्यारह बजे के बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है.
चेन्नई का असर पूरे बिहार तक पड़ा है और नमी फैली हुई है. ऐसे में सुबह में घना कोहरा छा जा रहा है और धूप को सीधी जमीन तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. यह बदलाव अभी जारी रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे दिन का तापमान सामान्य डिग्री की ओर बढ़ेगा और न्यूनतम में गिरावट होगी.
मंगलवार की सुबह से ठंड में कमी रही. पछुआ हवा की गति भी धीमी रही, लेकिन दस बजे के बाद हवा में तेजी आयी और धूप निकलने के बावजूद लोगों को कनकनी से राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर रहा है. वहीं पूर्णिया का अधिकतम पारा 20.8 डिग्री, छपरा 18.6 डिग्री सामान्य से छह डिग्री कम एवं सुपौल 19.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम है. इसलिए इन तीनों जगहों को मंगलवार को कोल्ड डे घोषित किया गया है.
सीएम ने आपदा प्रबंधन िवभाग की समीक्षा की : मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की और विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को यह निर्देश दिया.
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य में आपदाओं से हुई क्षति के आलोक में उपलब्ध राशि खर्च की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिया कि वह केंद्र सरकार को पत्र लिख कर राज्य के लिए आपदा मद की राशि शीघ्र जारी करने की मांग करे. मुख्यमंत्री काे बताया गया कि बहुत सारे प्रतिबद्ध देनदारियों (कमिटेड लाइबिलिटीज) के कारण पथ और सिंचाई योजनाओं के लिए राशि दी जा रही है. समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में ठंड से पिछले तीन दिनों में 50 लोगों की मौत की सूचना को खारिज किया है. विभाग ने मंगलवार को कहा कि ठंड से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किसी भी जिले से मौत की सूचना नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement