Advertisement
खतरनाक है जोगा निवास, करना होगा खाली
पटना सिटी: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बने जोगा निवास खतरनाक है, इसे खाली करना होगा, सोमवार को एडीएम व मेला पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह और सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी का दल जोगा निवास में रह रहे लोगों को समझाने के लिए पहुंचे थे, मेला पदाधिकारी ने बताया कि भवन […]
पटना सिटी: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बने जोगा निवास खतरनाक है, इसे खाली करना होगा, सोमवार को एडीएम व मेला पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह और सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी का दल जोगा निवास में रह रहे लोगों को समझाने के लिए पहुंचे थे, मेला पदाधिकारी ने बताया कि भवन निर्माण विभाग की ओर से भवन को जर्जर घोषित किया गया है. इस परिस्थिति में जोगा निवास में रहने वालों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करने के लिए समझाने गये थे. अधिकारी के अनुसार इन लोगों को खाली करने के लिए कहा गया है.
दफ्तर में घेरा महासचिव व सचिव को : प्रशासन की कार्रवाई के बाद जोगा निवास में रह रहे सेवादारों का जत्था तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दफ्तर में पहुंचा, जहां पर महासचिव सरजिंदर सिंह व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा का घेराव करते हुए अपनी बातों को रखा. इस दरम्यान की स्थिति बन गयी थी. पदधारकों ने कहा कि यह प्रशासन का फैसला है, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है. इसके बाद आक्रोशित सेवादार वहां से निकल गये. सेवादारों का कहना है कि बाथरूम व पानी की सुविधा भी बंद कर दी गयी है.
31 लोगों को है खाली करना : प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व अधिकारियों ने बताया कि जोगा निवास में 61 लोग अधिकृत तौर पर व 12 लोग अनधिकृत तौर से निवास करते है, इसमें अधिकांश खाली कर गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में शिफ्ट कर गये है. अब महज 31 लोग रह गये है. जिनका चेक भी बन कर तैयार है. सचिव के अनुसार गुरु के बाग में 40 लोगों के रहने के लिए अभी खाली है, इसी में 31 को शिफ्ट करना है. इसमें पंद्रह लोगों को चाबी दी गयी है कि आप शिफ्ट कर चाबी लौटाये, इसके बाद एक लाख रुपये के तोहफा का चेक दिया जायेगा. सचिव के अनुसार इस मामले में फैसला प्रशासनिक अधिकारी लेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement