Advertisement
मल्टीप्लेक्स और पर्यटन स्थल नोटबंदी से बेअसर
अनुपम कुमार पटना : नोटबंदी से भक्तों द्वारा भगवान पर चढ़ायी जाने वाली रकम घटी है. पहले मंदिरों के चढ़ावे में 500 और हजार के नोट भी बड़ी संख्या में दिये जाते थे. अब बड़े नोटों की संख्या बहुत कम हो गयी है. एटीएम के लंबी लाइन में लग कर निकाले गये नोट को कम […]
अनुपम कुमार
पटना : नोटबंदी से भक्तों द्वारा भगवान पर चढ़ायी जाने वाली रकम घटी है. पहले मंदिरों के चढ़ावे में 500 और हजार के नोट भी बड़ी संख्या में दिये जाते थे. अब बड़े नोटों की संख्या बहुत कम हो गयी है. एटीएम के लंबी लाइन में लग कर निकाले गये नोट को कम भक्तगण ही दान पेटी में डालने का मन बना पाते हैं. इससे मंदिरों की आय में कमी आयी है.
लेकिन मनोरंजन उद्योग पर इसका असर अब समाप्त हो चुका है. मल्टीप्लेक्स को पहले की तुलना में अब कुछ अधिक दर्शक मिल रहे हैं, क्योंकि उनमें से कई ने दरों को घटा दिया है. पहले जहां 200 रुपये टिकट शुल्क के रूप में लगता था, अब 100 और 150 रुपये हो गया है. जू और पटना म्यूजियम में भी सैलानी पहले की तरह ही आ रहे हैं क्योंकि जाड़े का मौसम इनके लिये पीक सीजन होता है.
यहां आनेवाले और दान करनेवाले ज्यादातर भक्त मध्यम वर्ग से आते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति नोटबंदी से प्रभावित हुई है. लिहाजा चढ़ावे में भी कमी आयी है.
आचार्य किशोर कुणाल
सचिव, महावीर मंदिर न्यास
हमारे टिकटों की दर बहुत कम है. इसके कारण नोटबंदी का कभी भी अधिक असर नहीं रहा. जाड़े का सीजन हमारा पीक सीजन होता है. ऐसे में सैलानियों की संख्या दिसंबर में बढ़ना स्वाभाविक है.
शंकर सुमन , सहायक संग्रहालयाध्यक्ष, पटना
शुरुआत में कुछ दिनों तक अंतर आया था. सैलानियों की संख्या घट कर 50 फीसदी तक हो गयी थी. लेकिन, मार्केट में पैसे का प्रवाह होने से अब स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है.
नंद किशोर, निदेशक पटना जू
सीटों की संख्या 1022
शो की संख्या 05
सीटों की कुल संख्या 5110
7 नवंबर- 1398 , 7 दिसंबर-1562
नोटबंदी का पहले सप्ताह में बहुत असर था और टिकटों की बिक्री बहुत घट गयी थी. 14 नवंबर से टिकटों की दर हमने कम कर दी. उसके बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने लगी. अब यह लगभग ठीक हो चुकी है.
सुधीर कुमार सिंह, असिस्टेंट मैनेजर, सिनेपोलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement