पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जानेवाली ट्रेन संख्या 13248 कैपिटल एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय रात्रि 10:45 बजे खुली. लेकिन, रास्ते में तीन घंटे विलंब हो गयी.
मंगलवार की रात्रि 9:15 बजे अलीपुर द्वार स्टेशन पार करते ही सिमुलतला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन के इंजन के साथ एक जेनरल और दो स्लीपर कोच पटरी से उतर गये, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि, घायल यात्रियों में बिहार के नहीं है. मृतक यात्रियों की मंगलवार शाम तक पहचान नहीं की जा सकी है.
11 घंटे परिचालन बाधित: गुवाहाटी स्टेशन से चार स्टेशन पहले कैपिटल एक्सप्रेस मंगलवार की रात्रि 9:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद गुवाहाटी जानेवाली अपलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. हालांकि, जानकारी मिलते ही रेलवे की रिलीफ ट्रेन घटना स्थल पर पहुंची और राहत कार्य में रेलवे अधिकारी जुट गये. साथ ही रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया. इसके बावजूद बुधवार की सुबह आठ बजे के बाद परिचालन सामान्य किया जा सका.