24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल मर्डर का मुख्य आरोपित धराया, तीन की तलाश जारी

सफलता. मृतक के घर आरा से जुड़ रहा है हत्या का तार पटना : पटना पुलिस ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है, लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की गयी है. दरअसल, हत्याकांड से जुड़े कुछ तथ्य गिरफ्तार किये गये युवक से मेल खा रहे हैं, लेकिन उसके अन्य […]

सफलता. मृतक के घर आरा से जुड़ रहा है हत्या का तार
पटना : पटना पुलिस ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है, लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की गयी है. दरअसल, हत्याकांड से जुड़े कुछ तथ्य गिरफ्तार किये गये युवक से मेल खा रहे हैं, लेकिन उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पुलिस पता नहीं कर सकी है. पुलिस के पास ठोस सबूत नहीं हैं और गिरफ्तार युवक अब भी घटना में शामिल होने से इनकार कर रहा है. पटना पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए कुछ और वक्त अनुसंधान पर देना चाहती है.
संदिग्धों को घरवाले नहीं पहचानते: पुलिस तीन और लोगों की तलाश कर रही है, जो कुमार कॉम्प्लेक्स के बाहर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं. तीनों संदिग्धों की पहचान के लिए सबसे पहले पुलिस ने यह फुटेज मृतक के घरवालों को दिखाया, लेकिन उन लोगों ने साफ कर दिया है कि तीनों उनके परिचित चेहरे नहीं हैं. उनके रिश्तेदार भी पहचानने से इनकार किये हैं. अब पुलिस के सामने सवाल यह है कि आखिर वह कौन शख्स हैं, जिन्हें कुमार कॉम्प्लेक्स के लोग भी नहीं पहचान पा रहे हैं.
आरा में भी हुई छापेमारी: इस हत्याकांड के तार आरा से जुड़ रहे हैं, जहां मृतकों का घर है. पुलिस ने आरा में कई जगहों पर छापेमारी की है. हत्या के पीछे सही कारण क्या है, यह अभी साफ नहीं हो रहा है. लेकिन, इतना कहा जा रहा है कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है वह अपराधी आरा के हैं. फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है.
बालू कारोबार को लेकर भी चल रही है छानबीन
अभिषेक और सागर बालू सप्लाई का भी काम करते थे. उनके कुछ बालू ठेकेदारों से संपर्क थे. वे आॅर्डर मिलने पर बालू सप्लाई कराते थे. पुलिस इस पहलू को भी खंगाल रही है. अब तक 10 बालू ठेकेदार से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. लेकिन, कोई विवाद सामने नहीं आया है.
घरवालों से भी लगातार पूछताछ जारी है. वहीं, अभिषेक की शादी टूटने को लेकर जो भी जांच पड़ताल हुई है उसमें इंगेजमेंट, दहेज के लिए एडंवास और शादी से मना करने की पुष्टि तो हुई है, लेकिन सीधे तौर पर ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है जिससे साफ हो सके कि हत्या इसी वजह से हुई है. फिर भी पुलिस की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें