Advertisement
नोटबंदी से 8 करोड़ लोगों के सामने जीविका का संकट
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में नोटबंदी से उलटा पलायन शुरू हो गया है. नोटबंदी ने देश भर के अधिकतर छोटे-मोटे कल-कारखानों में ताला लगवा दिया है. एक अनुमान के मुताबिक ऐसे कल-कारखानों में लगभग आठ करोड़ लोग काम करते हैं. इन सबके सामने जीवन चलाने का संकट उपस्थित हो […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में नोटबंदी से उलटा पलायन शुरू हो गया है. नोटबंदी ने देश भर के अधिकतर छोटे-मोटे कल-कारखानों में ताला लगवा दिया है. एक अनुमान के मुताबिक ऐसे कल-कारखानों में लगभग आठ करोड़ लोग काम करते हैं.
इन सबके सामने जीवन चलाने का संकट उपस्थित हो गया है. उन्हाेंने कहा कि इस क्षेत्र का संकट हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी संकट है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि उनके इस कदम से काला धन, जाली नोट और आतंकवाद को मिलने वाली आर्थिक मदद के खिलाफ रोक लगेगी. इस मकसद से किसी का विरोध नहीं हो सकता है.
लेकिन, जिस प्रकार बगैर तैयारी के यह कदम उठाया गया है उसकी सबसे ज्यादा मार मेहनतकश लोगों पर पड़ी है.अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ तो इसकी परेशानी बरदाश्त नहीं कर पाने की वजह से आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए. इनमें कोई काला धन रखने वाला नहीं था. सबसे आश्चर्य तो यह है कि सरकार ने दो हजार का नया नोट जारी कर दिया. इससे तो काला धन रखने वालों तथा भ्रष्टाचारियों को ही मदद मिलेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement