पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से चेहल्लूम के मौके पर अलम व दुलदुल का जुलूस निकाला जायेगा. शुक्रवार को नौजर कटरा इमामबाड़ा में आयोजित आग के मातम में अंगारों पर अलम के साथ शिया समुदाय के लोग चल कर मातम करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अंजुमन-ए-पंजेतनी के महासचिव अली इमाम, सचिव अली अब्बास,जावेद अहमद व अफजल अब्बास ने बताया कि अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से यह आयोजन होता है. इसके बाद चेहल्लूम तक मजलिस व अलम का जुलूस निकलता रहेगा.
हालांकि, घर-घर में मजलिस का सिलसिला कायम है. चेहल्लूम के पहलाम के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ ही संवेदनशील घोषित स्थानों पर कड़ी चौकसी का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पहलाम स्थल शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला, मीना बाजार व पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाने खोले जायेंगे.इसके अलावा चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा, जो पहलाम के दिन तक तैनात रहेंगे.