दानापुर : पीपा पुल घाट पर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के क्रम में दिनेश शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र धर्मराज उर्फ वीरू के डूबने से मौत हो गयी. उसके डूबने के बाद उसकी मां पूर्णिमा देवी व परिजनों ने पीपापुल कंट्रोल में तैनात सीओ रामप्रवेश राम व दंडाधिकारी से गुहार लगायी कि मेरे बेटे को निकाल दे.
लेकिन गोताखोर नहीं रहने के कारण दो घंटे तक वीरू गंगा में डूबा रहा. गोताखोर के आने के बाद गंगा से उसे निकाला गया. फतुहा. सम्मसपुर स्थित त्रिवेणी घाट पर रविवार की रात गंगा स्नान करने के दौरान 65 वर्षीया महिला गंगा नदी में डूब गयी, जिसे कुछ ही समय बाद मछुआरों की मदद से निकाल लिया गया.
फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. बिहटा.सोन नदी में सोमवार को दोस्तों के साथ स्नान करने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान काशी प्रसाद के पुत्र पवन कुमार (14वर्ष) के रूप में की गयी. बताया जाता है की पवन सोमवार को दोस्तों के साथ स्नान करने गया था. इस दौरान अचानक दो किशोर डूबने लगे. एक को तो लोगों ने बचा लिया,लेकिन पवन का कहीं पता नहीं चल पाया.