बीएन कॉलेज में संपन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
पटना : पटना जिला में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, हटाने, मोबाइल नंबर जोड़ने के दौरान आनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को बीएन कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम से 33 बीएलओ गायब रहे. सदर एसडीओ ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए इनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
तीन घंटे तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ को बताया गया कि मतदाता सूची के लिए मोबाइल नंबर जुड़वाना कितना जरूरी है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर माधव कुमार सिंह ने बताया कि 383 बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में 350 बीएलओ ही पहुंचे. बाकियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में पटना सदर में मोबाइल नंबर जुड़वाने की रफ्तार बढ़ी है.