भोपाल में जेल ब्रेक की घटना के बाद बेऊर जेल में सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाये रखना प्रशासन के लिए बड़ा दायित्व बन गया है. इसके मद्देनजर शनिवार को जेल आइजी आनंद किशोर के नेतृत्व में डीएम संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का तीन घंटे से ज्यादा समय तक गहन मुआयना किया.
इस दौरान जेल आइजी ने कई अहम निर्देश दिये. हालांकि, मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को अधिकारियों ने पुख्ता करार दिया. बावजूद इसके अतिरिक्त एेहतिहात के लिए कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव और नये संसाधनों को शामिल करने के लिए कहा गया है. इससे सुरक्षा को ज्यादा सुदृढ़ किया जा सके.