28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेऊर जेल: बनेगी एक और दीवार, लगेंगे कैमरे

पटना: राजधानी पटना में मौजूद बेऊर जेल कई मायने में महत्वपूर्ण है. इसमें बोधगया बम ब्लास्ट मामले में पकड़े गये 10 आतंकी के अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा नक्सली और कई कुख्यात अपराधी बंद हैं. सिम्मी और हुजी जैसे संगठनों से ताल्लुक रखने वाले इन आतंकियों की मौजूदगी के कारण जेल की सुरक्षा व्यवस्था की […]

पटना: राजधानी पटना में मौजूद बेऊर जेल कई मायने में महत्वपूर्ण है. इसमें बोधगया बम ब्लास्ट मामले में पकड़े गये 10 आतंकी के अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा नक्सली और कई कुख्यात अपराधी बंद हैं. सिम्मी और हुजी जैसे संगठनों से ताल्लुक रखने वाले इन आतंकियों की मौजूदगी के कारण जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा नये सिरे से की गयी है.

भोपाल में जेल ब्रेक की घटना के बाद बेऊर जेल में सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाये रखना प्रशासन के लिए बड़ा दायित्व बन गया है. इसके मद्देनजर शनिवार को जेल आइजी आनंद किशोर के नेतृत्व में डीएम संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का तीन घंटे से ज्यादा समय तक गहन मुआयना किया.

इस दौरान जेल आइजी ने कई अहम निर्देश दिये. हालांकि, मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को अधिकारियों ने पुख्ता करार दिया. बावजूद इसके अतिरिक्त एेहतिहात के लिए कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव और नये संसाधनों को शामिल करने के लिए कहा गया है. इससे सुरक्षा को ज्यादा सुदृढ़ किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें