Advertisement
महापर्व छठ : रविवार को 12 बजे से बदल जायेगा पटना का रूट प्लान, जानें
तैयारी. छठव्रतियों को नहीं करना पड़ेगा जाम का सामना, दानापुर से पटना सिटी तक का रूट तैयार छठ के अर्घ के समय यातायात सुचारु रखने के लिए बुधवार को एसएसपी कार्यालय से ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया. रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे और सोमवार को सुबह 2 से 9 बजे […]
तैयारी. छठव्रतियों को नहीं करना पड़ेगा जाम का सामना, दानापुर से पटना सिटी तक का रूट तैयार
छठ के अर्घ के समय यातायात सुचारु रखने के लिए बुधवार को एसएसपी कार्यालय से ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया. रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे और सोमवार को सुबह 2 से 9 बजे तक जारी प्लान के अनुसार वाहनों का परिचालन होगा. कई रूटों को वन-वे कर दिया गया है, तो सभी घाटों के पहले पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. पार्किंग स्थल में वाहनों को खड़ा कर ही घाटों पर जाने की अनुमति होगी. किन रूटों में कैसी होगी व्यवस्था ? पेश है खास रिपोर्ट…
सगुना मोड़ से दानापुर
सगुना मोड़ से उत्तर पूरब की ओर जाने वाले छठ व्रतियों की छोटी वाहनें आरा गोलंबर से दाहिने घूमकर पूरब दानापुर बस स्टैंड की ओर जायेगी. वहीं, बड़ी वाहन आरा गोलंबर से बायें शाहपुर की ओर जायेगी. कोई भी वाहन आरा गोलंबर से पहले दानापुर बस स्टैंड जाने वाले संपर्क पथ से पूरब की ओर नहीं जायेगी.
यहां करें पार्किंग: छठ व्रतियों के वाहन दानापुर बस स्टैंड और दानापुर पोस्ट ऑफिस मैदान में पार्क की जायेगी. वापसी के क्रम में सभी मार्ग पर वाहनों का परिचालन होगा.
गेट नंबर 93 घाट
अशियाना दीघा रोड में बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस पथ पर आने वाले छठ व्रतियों के सभी छोटे वाहन गेट नंबर 93 में प्रवेश कर घाट के किनारे पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे. वहां से पैदल घाट के लिए जाना होगा.
जगदेव पथ
टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ से जगदेव पथ के बीच बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था वेटनरी कॉलेज व कोल्ड स्टोरेज मैदान में किया गया है.
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल तक बड़े वाहन, बैलगाड़ी व ट्रैक्टर का परिचालन बंद रहेगा. दानापुर से यहां आयी छठ व्रतियों की वाहनें पक्की सड़क के दक्षिणी प्लैंक के मुख्य सड़क को छोड़कर पार्क की जायेगी. कोई भी वाहन उत्तरी फ्लैंक में पार्क नहीं होगी.
बोरिंग कैनाल रोड
इस मार्ग पर भी वड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल की ओर जाने वाले वाहन बांकीपुर दीघा मार्ग से राजापुर पुल से पश्चिम घाट पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.
राजापुर पुल
यह मार्ग पैदल छठव्रतियों व वाहनों के लिए खुला रहेगा. सभी छोटो वाहन बांसघाट से सीधे घाट तक जायेंगे और घाट पर पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.
कोतवाली से पुलिस लाइन
यह मार्ग बड़ी वाहनों के लिए बंद रहेगा. यहां चलने वाली कार व अन्य गाड़ियां चिल्ड्रेन पार्क के पास गेट नंबर चार पर पार्क होगी. यहां से कलेक्ट्रेट घाट पैदल जाना होगा.
कारगिल चौक
कारगिल चौक पर कोई भी वाहन नहीं जायेगी. बारीपथ से आने वाले वाहव गांधी मैदान गेट नंबर 7 से प्रवेश कर गांधी मैदान के अंदर पार्क किये जायेंगे. वहां से घाट पैदल जाना होगा.
एग्जीबिशन व फ्रेजर रोड
एग्जीबिशन व फ्रेजर रोड से आने वाले वाहन राम गुलाम चौक के पास गेट नंबर 10 के अंदर गांधी मैदान में पार्क किये जायेंगे.
पटना कॉलेज
बारीपथ से अशोक राजपथ में जाने वाली गाड़ियां खजांची रोज से अशोक राजपथ जायेगी. वाहनों को पटना कॉलेज मैदान में पार्क किया जायेगा. मखनियां कुआं और जीएम रोड से व्रती पैदल चल कर घाट जायेंगी.
साइंस कॉलेज
एनीबेसेंट रोड, रमना रोड और कुनकुन सिंह लेन से आने वाली वाहनों को साइंस कॉलेज मैदान में पार्क किया जायेगा. किसी भी वाहन को एनआइटी मोड़ तक जाने की अनुमति नहीं होगी.
बंकाघाट के लिए
जो वाहन बंका घाट की ओर जाना चाहेंगे उन्हें भिखारी ठाकुर पुल या मीठापुर पुल से करबिगहिया होते हुए पुरानी या न्यू बाइपास के बंका घाट जाना होगा.
गायघाट के लिए
जो बड़ी या छोटी वाहन से गायघाट जाना चाहते हैं उन्हें पुरानी या फिर न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला मंदिर से बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जाना होगा. पुल के नीचे निर्धारित स्थल पर पार्किंग की जायेगी. वहां से पैदल घाट जाना होगा.
गांधी सेतु रहेगा वन-वे
हाजीपुर जाने वालों के लिए गांधी सेतु वन-वे किया जायेगा. रविवार को दोपहर दो से पांच बजे तक दक्षिण से उत्तर की ओर यातायात परिचालन होगा. पांच बजे से शाम सात बजे तक उत्तर से दक्षिण की ओर यातायात चलेगी. वहीं, सोमवार को सुबह दो बजे से छह बजे तक दक्षिण से उत्तर और सुबह छह से आठ तक उत्तर से दक्षिण की ओर परिचालन होगा. रामाशीष चौक पर यातायात को रोक जायेगा.
दीदारगंज व कोइलवर से
छठ व्रतियों के लिए दीदारगंज से पश्चिम और कोइलवर से पूरब राष्ट्रीय उच्च पथ और न्यू बाइपास बिहटा पटना मार्ग पर रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक और सोमवार को सुबह 2 बजे से 9 बजे तक व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
व्यावसायिक बसों के लिए
नगर बस सेवाः स्टेशन जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस किसी भी परिस्थिति में गांधी मैदान नहीं जायेगी. ये वाहन स्टेशन से ही अपने गंतव्य की ओर जायेगी.
टेंपो व अन्य वाहनः पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान आने वाले टेंपो गायघाट से दक्षिण मुड़कर बिस्कोमान गोलंबर होते हुए पुरानी बाइपास से गांधी मैदान व अन्य जगहों पर जायेगी. गांधी मैदान से गायघाट अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन एक्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी से बाइपास अगमकुआं से सिटी चौक तक जायेगी.
पूजा पर 200 डस्टबीन, मौर्यालोक में पार्किंग पर हुआ निर्णय
पटना. नगर निगम में छठपूजा को लेकर बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि बैठक सभी क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा 200 बड़े डस्टबीनों को मंगाया गया है. इसे गुरुवार तक शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर लगा दिया जायेगा.
पार्किंग पर निर्णय, दाे घंटे के लिए फ्री : बैठक में मौर्या लोक की पार्किंग पर निर्णय हुआ.मेयर ने बताया कि परिसर की पार्किंग को बेहतर किया जायेगा. बाहर से आनेवाले वाहनों को दो घंटे तक फ्री रखा जायेगा. फिर शुल्क लगेगा. इसके लिए सभी प्रवेश द्वारों पर निविदा कर निजी हाथों में जिम्मेवारी दी जायेगी. निगम ब्लॉक वाइज मोटर साइकिल, कार व अन्य वाहनों की जगह तय करेगा. मौर्या लोक के दुकानदारों को एक चार चक्का व दो मोटर बाइक की फ्री पार्किंग रहेगी.
पटना : छठपूजा के दौरान सभी लोग घर बैठे घाटों का चयन कर सकें और बिहार से बाहर रहनेवाले लोग, जो छठपूजा वहीं करना चाहते हैं, उनके लिए हर जानकारी छठपूजा पटना मोबाइल एप में मौजूद है. इसकी लांचिंग प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व डीएम एसके अग्रवाल ने की. एप में उन सभी जानकारियां को जगह दी गयी है. जो आम लोगों के काम की हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल : इसके लिए कोई भी गूगल प्ले स्टोर से छठपूजा, पटना टाइप कर एप को डाउनलोड कर सकता है. आयुक्त ने कहा कि एप के माध्यम से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. डीएम ने कहा कि एप पहली बार पूजा में लांच की गयी है, इसे अपडेट किया जायेगा.
घाटों में होनेवाले बदलाव व मौसम की रहेगी जानकारी : घाटों में होनेवाले हर दिन के बदलाव व मौसम विभाग के अनुमान को अपडेट किया जायेगा. एप के माध्यम से खतरनाक घाटों की सूची, जो कि दोबारा से चार नवंबर को जारी होगा, उसे भी अपडेट किया जायेगा.
एप के माध्यम से यह मिलेगी जानकारी
पूजा कैसे करें और इसका महत्व
जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के नंबर
जोनल इंचार्ज का नाम नंबर
घाटों पर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर दी गयी सुविधाएं
घाटों का डिटेल, जिसे चार भागों में बांटा गया हैं
मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, पार्किंग, घाट की संपूर्ण जानकारी
खतरनाक घाटों की पूरी सूची
घाटों पर कैसे सावधान रहें, इसके लिए जारी अपील
पीएमसीएच व एनएमसीएच का नंबर
घाट तक पहुंचने का मैप
छठपूजा के गीत ऑडियो व वीडियो के माध्यम से
घाट से मेन रोड की दूरी और घाट तक पहुंचने में सड़क की चौड़ाई
सभी घाटों पर लगे साइनेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement