31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता शराबबंदी की कहानी सीवान से : शराबबंदी के बाद पटरी पर लौटी उजड़ती जिंदगी

राज्य सरकार के एक फैसले ने यहां लोगों की जिंदगी बदल दी. शराब की लत ने न जाने कितने परिवार को अब तक उजाड़ दिया है. ऐसे हालात को सरकार ने शिद्दत से महसूस की. कानून बनाकर शराब को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया. सरकार के एक कानून न जाने कितने उजड़ते परिवारों को बचा […]

राज्य सरकार के एक फैसले ने यहां लोगों की जिंदगी बदल दी. शराब की लत ने न जाने कितने परिवार को अब तक उजाड़ दिया है. ऐसे हालात को सरकार ने शिद्दत से महसूस की. कानून बनाकर शराब को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया. सरकार के एक कानून न जाने कितने उजड़ते परिवारों को बचा लिया है. ऐसे ही परिवारों में से एक है शहर के गांधी मैदान के समीप रहने वाला श्यामदेव राम का घर.
शराब के नशे में हर समय डूबे रहनेवाला श्यामदेव अब मजदूरी कर खुशहाल है. शराब की लत ने इस परिवार को तोड़ कर रख दिया था. शराब परिवार में कलह का कारण बना. जिससे परेशान होकर परिवार बिखरने लगा था. श्यामलाल खुद अब बदली परिस्थिति को बयां करते हुए कहते हैं कि ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं. पहले भी आमदनी इतनी होती थी कि घर का खर्च चल जाये.
लेकिन, शराब में खर्च हो जाता था. अब बच्चों की पढ़ाई से लेकर हर कार्य मजदूरी की रकम से हो जा रही है. शहर में ही रहने वाली रेखा को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा ने नया जीवन दिया. पहले उसका जीवन नरक बना हुआ था. लेकिन, अब पति ने शराब को तौबा करते हुए राजमिस्त्री के अपने पुराने काम को करना शुरू कर दिया है. इससे वह बीमारी से भी जल्द ही उबर गया. कुछ महीनों में वह अपने हुनर से पुराने लय में लौट आया, जिससे उसकी आमदनी भी पूर्व की तरह हो गयी है. परिवार मुश्किलों से उबर गया और घर में खुशियां लौट आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें