Advertisement
निगम की सूचना प्रणाली ठप 15 दिनों से बंद है वेबसाइट
फेल है इ-डाक सिस्टम, नगर आयुक्त को सब पता है, पर उपाय नहीं पटना : नगर निगम की सूचना व्यवस्था बीते 15 दिनों से ध्वस्त है. वेबसाइट बंद होने के कारण इ-डाक बंद हो चुका है. इससे निगम अायुक्त व अन्य विभागों की सूचना आमजनों तक नहीं पहुंच पा रही है. इसके अलावा नगर निगम […]
फेल है इ-डाक सिस्टम, नगर आयुक्त को सब पता है, पर उपाय नहीं
पटना : नगर निगम की सूचना व्यवस्था बीते 15 दिनों से ध्वस्त है. वेबसाइट बंद होने के कारण इ-डाक बंद हो चुका है. इससे निगम अायुक्त व अन्य विभागों की सूचना आमजनों तक नहीं पहुंच पा रही है.
इसके अलावा नगर निगम की ओर से आम लोगों के लिए निविदा, सफाई व अन्य संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में जहां एक ओर नगर निगम स्मार्ट सिटी के लिए तमाम प्रयास में लगा है. सभी कामों को पेपर लेस करने की बात हो रही है, वहीं निगम की वेबसाइट ठप पड़ जाने से इन सभी प्रयासों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सर्वर खराब होने का बहाना: ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगर निगम को नहीं है. पूछने पर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह बताते हैं कि सर्वर में खराबी के कारण समस्या हुई है. लेकिन कारण जानने और काम होने का हवाला देने के बाद भी 10 दिनों से कोई सुधार नहीं हुआ है. मेयर अफजल इमाम को भी इसकी जानकारी दी गयी थी, पर कोई कदम नहीं उठाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement