नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज बिहार के गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की जमानत रद्द कर दी. रॉकी यादव एमएलसी मनोरमा देवी व बाहुबली बिंदी यादव का बेटा है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रॉकी यादव को जेल जाना होगा. राॅकी यादव को आदित्य सचदेवा मर्डर केस में पिछले दिनों पटना हाइकोर्ट से जमानत मिली थी.
रॉकी यादव को पटना हाइकोर्ट द्वारा जमानत दिये जाने के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. मालूम हो कि इससे पूर्व बिहार सरकार ने बाहुबली शहाबुद्दीन व नाबालिग रेपकांड के आरोपी विधायकराजवल्लभ की जमानत के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. इनमें शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर दी गयीहै. वहीं, राजवल्लभको नोटिसजारीकर पूछा गया है कि क्यों नहीं उनकी जमानत रद्द कर दी जाये.
आदित्य सचदेवा गया के एक कारोबारी का बेटा था, जिसकी हत्या कुछ माह पूर्व रॉकी यादव से सड़क पर हुई झड़प के बाद कर दी गयी थी. दोनों अपनी-अपनी गाड़ी पर उस दौरान सवार थे. रॉकी यादव की गाड़ी से गोली चली थी, जो आदित्य सचदेवा को लगी थी. जिस वक्त आदित्य को गोली मारी गयी थी, उस वक्त राॅकी यादव लैंड रोवर गाड़ी पर सवार था. रॉकी यादव गन और तेज रफ्तार गाड़ियों का शौकीन है.