15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350वें प्रकाशोत्सव में अस्थायी टेंट सिटी के लिए 48.54 करोड़ मंजूर

पटना : 2017 में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर राजधानी पटना में तीन अस्थायी टेंट सिटी बनेगा. कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 48.54 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है. कैबिनेट सचिव ने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पटना आयेंगे. 30 दिसंबर 2016 से […]

पटना : 2017 में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर राजधानी पटना में तीन अस्थायी टेंट सिटी बनेगा. कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 48.54 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है.
कैबिनेट सचिव ने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पटना आयेंगे. 30 दिसंबर 2016 से 8 जनवरी 2017 तक 10 दिनों के लिए आयोजित इस अवसर पर गांधी मैदान, पटना बाइपास और कंगन घाट में कुल 55 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया जायेगा. गांधी मैदान में टेंट सिटी और लंगर निर्माण के अलावा कम से कम 20 हजार लोगों के लिए धार्मिक पंडाल बनाने का प्रस्ताव है. कैबिनेट सचिव ने बताया कि बाइपास के निकट 50 एकड़ जमीन पर टेंट सिटी और 40 एकड़ में पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. जमीन को समतल करने और फसलों की क्षति पूर्ति मद में पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. कैबिनेट सचिव ने बताया कि चक बैरिया में बनने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए पूर्व में 220.51 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था.
लागत मद की राशि में नये सिरे से निर्धारण करते हुए अब यह राशि 331.61 करोड़ रुपये किया गया है. यह हुडको से ऋण लेकर खर्च किया जायेगा और इसका निर्माण बुडको करेगा.
बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन शोक प्रकाश, 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी, 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प, 30 नवंबर और एक दिसंबर को राजकीय विधेयक और दो दिसंबर को विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 26 और 27 नवंबर को विधानमंडल की बैठक नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें